Edited By Smita Sharma, Updated: 27 May, 2025 12:24 PM

एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण इस समय काफी चर्चा में हैं। पहले खबर आई कि प्रभास की अगली फिल्म 'स्पिरिट' में दीपिका पादुकोण की एंट्री हो गई है। कहा गया कि इसके लिए उन्होंने मोटी फीस वसूली। मगर, फिर अचानक खबर आई कि दीपिका फिल्म का हिस्सा नहीं बन रहीं। ...
मुंबई: एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण इस समय काफी चर्चा में हैं। पहले खबर आई कि प्रभास की अगली फिल्म 'स्पिरिट' में दीपिका पादुकोण की एंट्री हो गई है। कहा गया कि इसके लिए उन्होंने मोटी फीस वसूली। मगर, फिर अचानक खबर आई कि दीपिका फिल्म का हिस्सा नहीं बन रहीं। मेकर्स ने एलान किया कि तृप्ति डिमरी फिल्म में फीमेल लीड रोल करेंगी। अब उस वजह को लेकर चर्चा हो रही है जिस कारण दीपिका ने 'स्पिरिट' छोड़ी।
एक मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि इस कॉप ड्रामा फिल्म में कई बोल्ड सीक्वेंस भी हैं। ऐसे में कयास लग रहे हैं कि दीपिका ने इस वजह से फिल्म के लिए मना कर दिया। रिपोर्ट के अनुसार इस फिल्म में ए-रेटेड बोल्ड सीक्वेंस होंगे। पोर्टल को एक सूत्र ने बताया कि फिल्म 'स्पिरिट' की कहानी एक तेलुगु एंटरटेनर फिल्म की तरह है। मेकर्स 'ए-रेटेड' ट्विस्ट के साथ इस इस जेनर में एक नया मोड़ ला रहे हैं। फिल्म में एक्शन सीन्स की भरमार तो होगी। इसके साथ बी दोनों लीड सितारों के बीच बोल्ड सीन भी पेश किए जाने की खबर है।

इससे पहले कहा गया था कि दीपिका ने फिल्म से जुड़ी कुछ शर्तें रखी थीं,जिनसे निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा संतुष्ट नहीं थे। इस फिल्म को लेकर दीपिका ने ये शर्तें रखी थीं।वह रोज़ाना सिर्फ 8 घंटे ही काम करेंगी। तेलुगू डायलॉग्स नहीं बोलेंगी और वह ज्यादा फीस चाहती हैं। इतना ही नहीं फिल्म की कमाई में हिस्सा भी मांग रही थीं हालांकि इन डिमांड्स को लेकर किसी भी पक्ष से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।