धनश्री ने ‘राइज एंड फॉल’ में तलाक को बनाया मुद्दा, अर्जुन बिजलानी ने किया बड़ा खुलासा

Edited By Rahul Rana, Updated: 18 Oct, 2025 11:20 AM

dhanashree made divorce an issue in  rise and fall  arjun bijlani made a big

हाल ही में चर्चा में आई रिएलिटी शो ‘राइज एंड फॉल’ के दौरान धनश्री वर्मा ने अपने क्रिकेटर एक्स हसबैंड युजवेंद्र चहल के साथ तलाक को लेकर खुलकर बातें की थीं। शो में कई बार धनश्री ने चहल पर धोखा देने के आरोप भी लगाए थे, जिससे वह भावुक हो गई थीं। इस...

बॉलीवुड तड़का:  हाल ही में चर्चा में आई रिएलिटी शो ‘राइज एंड फॉल’ के दौरान धनश्री वर्मा ने अपने क्रिकेटर एक्स हसबैंड युजवेंद्र चहल के साथ तलाक को लेकर खुलकर बातें की थीं। शो में कई बार धनश्री ने चहल पर धोखा देने के आरोप भी लगाए थे, जिससे वह भावुक हो गई थीं। इस मामले पर शो के विनर और अभिनेता अर्जुन बिजलानी ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है और खुलासा किया है कि धनश्री ने अपनी पर्सनल लाइफ को शो में साझा किया था, न कि सिर्फ ड्रामा करने के लिए।

अरेंज मैरिज से शुरू हुआ रिश्ता, बिना डेटिंग किए हुई शादी
धनश्री वर्मा ने शो के दौरान अपने तलाक की पूरी कहानी बताई थी। उन्होंने बताया था कि उनका रिश्ता एक अरेंज मैरिज के तौर पर शुरू हुआ था। युजवेंद्र चहल ने बिना डेटिंग किए शादी करने की इच्छा जताई थी, जबकि धनश्री इस बात के लिए तैयार नहीं थीं। दोनों की सगाई अगस्त में हुई और दिसंबर में शादी हो गई। शादी के बाद धनश्री ने महसूस किया कि चहल के व्यवहार में बदलाव आने लगे हैं। उन्होंने कहा, “जब लोग किसी चीज़ को चाहते हैं और वह मिल जाती है, तो उनका व्यवहार बदल जाता है।”

धोखा देने के आरोप
शो में एक एपिसोड के दौरान धनश्री ने चहल पर धोखा देने का आरोप लगाया और रो पड़ीं। उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ के दर्द को साझा करते हुए कहा कि उन्होंने अपनी तरफ से पूरी कोशिश की लेकिन चीजें सही नहीं हो सकीं। यह देखकर कई दर्शकों ने यह माना कि वह अपने तलाक का उपयोग शो में ड्रामा के लिए कर रही हैं।

अर्जुन बिजलानी का खुलासा
अर्जुन बिजलानी ने एक इंटरव्यू में इस घटना पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, “धनश्री रो रही थीं और अपनी पिछली ज़िंदगी के बारे में बात कर रही थीं। मैं उनकी बातें सुन रहा था और शांति से अपनी राय दे रहा था क्योंकि यह एक सामान्य बातचीत थी। मैंने कोई खेल नहीं खेला। मेरे लिए यह एक इम्पैथी का पल था।” अर्जुन ने आगे कहा, “कंपिटीशन के माहौल में भी हम इंसान हैं, हमें परवाह दिखाने में कमज़ोरी नहीं समझना चाहिए। अगर वह झूठ बोल भी रही थीं या खेल के लिए ऐसा कर रही थीं, तो मैं कैसे जान सकता था? मैं सिर्फ सहानुभूति दिखा रहा था।”

पार्टियों और टैबू कल्चर पर सवाल
अर्जुन ने यह भी कहा कि धनश्री ने पार्टियों और लड़कों के हैंग आउट करने को लेकर भी सवाल उठाए थे। उन्होंने कहा, “मैं समझना चाहता हूं कि लड़कों का पार्टी करना इतना टैबू क्यों है? इसका जवाब देना जरूरी है।”

धनश्री की ओर से कंसर्न और भरोसा
धनश्री ने यह भी माना कि उन्होंने चहल के बदलते व्यवहार के बावजूद उस रिश्ते पर भरोसा बनाए रखा था। उन्होंने कहा, “मैं अपने आस-पास के लोगों को बहुत मौके देती हूं। मैंने अपनी तरफ से हर संभव कोशिश की और हमेशा उनके लिए कंसर्न महसूस करूंगी।”

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!