शो के सेट पर बढ़ी धनश्री और अरबाज की नजदीकियां, क्या शुरू हुआ नया रिश्ता?

Edited By Rahul Rana, Updated: 26 Sep, 2025 05:44 PM

dhanashree and arbaaz s closeness on show has a new relationship started

रियलिटी शो 'राइज एंड फॉल' में इन दिनों दर्शकों का ध्यान खींचने वाला एक खास कनेक्शन सामने आ रहा है। बात हो रही है कोरियोग्राफर और डिटल स्टार धनश्री वर्मा और एक्टर अरबाज पटेल की। शो के हालिया एपिसोड्स में दोनों की नजदीकियों और दिलचस्प बातचीत ने सोशल...

बॉलीवुड डेस्क: रियलिटी शो 'राइज एंड फॉल' में इन दिनों दर्शकों का ध्यान खींचने वाला एक खास कनेक्शन सामने आ रहा है। बात हो रही है कोरियोग्राफर और डिटल स्टार धनश्री वर्मा और एक्टर अरबाज पटेल की। शो के हालिया एपिसोड्स में दोनों की नजदीकियों और दिलचस्प बातचीत ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है।

धनश्री अब केवल 'चहल की वाइफ' नहीं रहीं
एक समय था जब लोग धनश्री को सिर्फ भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की पत्नी के रूप में जानते थे। लेकिन समय के साथ दोनों अलग हो चुके हैं और तलाक के बाद अपनी-अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुके हैं। अब धनश्री अपनी पहचान एक इंडिपेंडेंट पर्सनालिटी और परफॉर्मर के तौर पर बना रही हैं।

शो में बनी स्पेशल बॉन्डिंग
‘राइज एंड फॉल’ की शुरुआत में ही धनश्री, आदित्य नारायण और अरबाज पटेल के साथ एक ग्रुप का हिस्सा बन गई थीं। इनके ग्रुप में पवन सिंह भी थे, लेकिन उनके शो से बाहर होने के बाद अब धनश्री और अरबाज की बॉन्डिंग और भी ज्यादा गहरी होती नजर आ रही है। हाल ही के एक एपिसोड में दिखाया गया कि धनश्री ने मस्ती भरे लहजे में अरबाज से कहा –“अगर हीरो बनना है तो मेरी बातें सुननी होंगी।”इस पर अरबाज ने चुटकी लेते हुए कहा –“हीरो भी मैं हूं, विलेन भी मैं हूं… हीरोइन बनना चाहोगी? धनश्री इस पर हंसती हैं, और अरबाज कहते हैं –“यही तो मसला है… पूरी पिक्चर में विलेन के पास हीरोइन होती है।”इस बातचीत को लेकर फैंस अब अटकलें लगा रहे हैं कि क्या ये सिर्फ फ्लर्टिंग है या वाकई में कुछ स्पेशल चल रहा है।

धनश्री हुईं इमोशनल, कुब्रा से की बात
एक अन्य एपिसोड में धनश्री को शो की कंटेस्टेंट कुब्रा सैत से अपनी फीलिंग्स शेयर करते हुए देखा गया। उन्होंने अरबाज को लेकर चिंता जताई और कहा कि शो का पूरा "इकोसिस्टम" कुछ अलग दिशा में जा रहा है। कुब्रा ने उन्हें समझाते हुए कहा –“मुझे पता है, अरबाज तुम्हारा अच्छा दोस्त है और तुम उसकी केयर करती हो। लेकिन ऐसा लग रहा है कि तुम उसकी छाया में खुद को खो रही हो। मैं ये नहीं कह रही कि दोस्ती खत्म करो, लेकिन इतना जरूर कहूंगी कि खुद की पहचान मत खोओ।”

अरबाज का पजेसिव बिहेवियर भी आया नजर
शो में कई बार अरबाज का धनश्री के लिए पजेसिव एटीट्यूड देखने को मिला है। उन्होंने कई बार ऐसा बर्ताव किया है जिससे ये साफ लगता है कि वो धनश्री को लेकर कुछ खास फील करते हैं। हालांकि, दोनों ने अभी तक अपने रिश्ते को लेकर कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं दिया है।

रिश्ता या रियलिटी?
अब सवाल ये उठ रहा है कि क्या ये महज शो का हिस्सा है या वाकई में दोनों के बीच कोई गहरा रिश्ता बन रहा है? क्या शो के बाहर भी इनकी दोस्ती या प्यार जारी रहेगा? इन तमाम सवालों का जवाब शायद ‘राइज एंड फॉल’ के खत्म होने के बाद ही मिल पाएगा।

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!