'सिटाडेल: हनी बनी'  राज एंड डीके के निर्देशन में समांथा और वरुण धवन की जोड़ी ने दर्शकों को किया मंत्रमुग्ध

Edited By Rahul Rana, Updated: 08 Nov, 2024 01:07 PM

citadel honey bunny  samantha and varun dhawan mesmerized the audience

'सिटाडेल: हनी बनी' एक एक्शन-थ्रिलर है, जिसमें समांथा रुथ प्रभु ने हनी नामक स्पाई एजेंट का किरदार निभाया है, जो अपनी बेटी की सुरक्षा के लिए अपनी पुरानी एजेंसी से भागती है। शो में समांथा की दमदार एक्शन और इमोशनल परफॉर्मेंस के साथ एक रोमांचक कहानी...

बाॅलीवुड डेस्क : 'सिटाडेल: हनी बनी' में समांथा रुथ प्रभु ने अपने धमाकेदार एक्शन और इमोशनल किरदार से दर्शकों का दिल जीत लिया है। 'द फैमिली मैन 2' के बाद अब समांथा को एक्शन अवतार में फिर से देखने के लिए लोग काफी उत्साहित थे, और 'सिटाडेल: हनी बनी' ने वह उम्मीदें पूरी की हैं। समांथा का किरदार हनी हर पल स्क्रीन पर एक विस्फोट जैसा लगता है – चाहे वह एक्शन सीन हो, इमोशनल मोमेंट्स हो, या फिर एक स्पाई और स्ट्रगलिंग एक्ट्रेस के तौर पर उनकी एक्टिंग हो। उनकी हर छोटी से छोटी हरकत में भी दमदार एनर्जी नजर आती है।

समांथा के साथ इस शो में वरुण धवन का भी किरदार है, जो बनी नाम के एक स्पाई एजेंट का रोल निभा रहे हैं। बनी, जो फिल्मों में छोटे रोल करने वाले एक स्टंटमैन हैं, हनी से मिलते हैं और दोनों एक साथ काम करने लगते हैं। लेकिन यह मिलन बाद में एक नेशनल समस्या बन जाता है। हालांकि, सबसे दिलचस्प और इमोशनल हिस्सा हनी और उसकी बेटी नाडिया की कहानी है। नाडिया (काशवी मजुमदार) 8 साल की एक छोटी बच्ची है, लेकिन अपनी मां हनी से मिली सर्वाइवल ट्रेनिंग के कारण वह अपनी उम्र से कहीं ज्यादा समझदार और मजबूत है।

PunjabKesari

हनी और नाडिया दोनों की जान को एक खतरनाक स्पाई एजेंसी से खतरा है। हनी, जो पहले एक स्पाई एजेंट रही है, अब अपनी बेटी की सुरक्षा के लिए हर कदम उठा रही है। कहानी में दो टाइमलाइन्स हैं – एक जो 2000 की है, जहां हनी और नाडिया के सर्वाइवल की कहानी चल रही है, और दूसरी टाइमलाइन 1992 की है, जहां हम हनी के स्ट्रगलिंग एक्ट्रेस बनने के दिनों को देख सकते हैं।

शो की कहानी स्ट्रगलिंग एक्ट्रेस हनी, बनी के साथ उसका मुलाकात और फिर एक स्पाई एजेंट बनने की यात्रा के इर्द-गिर्द घूमती है। साथ ही, दर्शकों को यह भी पता चलता है कि क्यों हनी आज उस एजेंसी से भाग रही है, जो पहले उसका साथी थी। राज एंड डीके की डायरेक्शन में यह कहानी दिलचस्प तरीके से दोनों टाइमलाइन्स को जोड़ती है और हनी की जिंदगी के पर्सनल और प्रोफेशनल संघर्ष को दिखाती है।

स्पाई थ्रिलर का वही पुराना अंदाज

शो की स्टोरीलाइन उस पारंपरिक स्पाई थ्रिलर पर आधारित है, जिसमें दुनिया को बचाने वाली एक खतरनाक टेक्नोलॉजी होती है, जो अगर गलत हाथों में चली जाए तो वह एक हथियार बन सकती है। एजेंट्स को केवल आदेशों का पालन करना होता है, लेकिन जब कोई एजेंट खुद सही और गलत की सीमा पार करता है, तो वह गद्दार और बागी समझा जाता है।

PunjabKesari

समांथा की एक्टिंग और एक्शन

समांथा का अभिनय शानदार है, और वह स्क्रीन पर बहुत ही मजबूत और प्रभावशाली लगती हैं। 'द फैमिली मैन' में राजी के किरदार को देखने के बाद, समांथा का हनी के किरदार में एक्शन और इमोशनल पेफॉर्मेंस और भी शानदार लगती है। समांथा ने खुद को एक इंडियन एक्ट्रेस के रूप में साबित किया है, जो एक्शन और ड्रामा दोनों में ही बेहतरीन हैं।

वरुण धवन और बाकी कास्ट

वरुण धवन का अभिनय अच्छा है, लेकिन उनके किरदार की गहराई उतनी नहीं है, जितनी समांथा के किरदार में है। वरुण के साथ शिवांकित परिहार और सोहम मजुमदार जैसे एक्टर्स भी शो में हैं, लेकिन उनके किरदार उतने मजबूत नहीं लगते। साकिब सलीम का किरदार, जो वरुण का राइवल है, बहुत ही इंटेंस और प्रभावशाली है, लेकिन राइटिंग के कारण उसका किरदार उतना गहरा नहीं लगता।

स्पाई थ्रिलर का अलग अंदाज

'सिटाडेल: हनी बनी' को स्पाई थ्रिलर के पारंपरिक ढांचे से बाहर निकालकर राज एंड डीके ने इसे थोड़ा अलग तरीके से पेश किया है। यहां स्पाई एजेंट्स सीरियस और सख्त नहीं होते, बल्कि वे अपनी जॉब में मस्त और अपने पर्सनल रिश्तों में थोड़े रिलैक्स होते हैं। उनका स्वैग और पंचलाइन्स दर्शकों को पसंद आते हैं, लेकिन अंत में वे अपनी काम को गंभीरता से करते हैं।

PunjabKesari

कमियां और बेहतरीन मोमेंट्स

शो में कुछ कमी जरूर महसूस होती है, जैसे कि कुछ किरदारों की राइटिंग में गहराई का अभाव है, और कुछ एपिसोड्स में शो थोड़ा स्लो महसूस होता है। लेकिन समांथा की बेहतरीन परफॉर्मेंस और एक्शन से शो की गुणवत्ता बनी रहती है। कुल मिलाकर, 'सिटाडेल: हनी बनी' एक मजेदार और दिलचस्प शो है, जिसमें समांथा ने अपनी शानदार एक्टिंग से बवाल मचा दिया है।

'सिटाडेल' शो के बारे में 

'सिटाडेल' एक इंटरनेशनल फ्रैंचाइजी है, जिसमें पहले प्रियंका चोपड़ा ने नाडिया का किरदार निभाया था। अपने शो में प्रियंका ने अपने पिता का जिक्र भी किया था। अब, 'सिटाडेल: हनी बनी' में नाडिया के किरदार की ऑरिजिन स्टोरी (मूल कहानी) दिखाई जाती है। हालांकि, इस शो का ट्रीटमेंट इस तरह से किया गया है कि आपको प्रियंका चोपड़ा के शो को देखने की ज़रूरत नहीं है। यह एक नया और अलग शो है, जिसे बिना किसी पूर्व ज्ञान के भी समझा जा सकता है।

PunjabKesari

यह शो 6 एपिसोड्स का है और जैसा कि आमतौर पर होता है, यह शो अंत तक आते-आते थोड़ा धीमा महसूस होने लगता है। हालांकि, शो का एक्शन और कूल फैक्टर लगातार बना रहता है, जो दर्शकों को बांधे रखता है। इसका मतलब यह है कि शो में भले ही कुछ हिस्सों में स्लो मूवमेंट हो, लेकिन उसकी एक्शन और दिलचस्पी पूरी सीरीज में बनी रहती है, जो शो को देखे जाने लायक बनाती है।

'सिटाडेल: हनी बनी' एक मनोरंजन से भरपूर शो है जिसमें शानदार एक्शन, इमोशन्स और रोचक ट्विस्ट हैं। समांथा ने इस शो में एक जबरदस्त प्रदर्शन किया है, और दर्शकों के लिए यह शो एक तगड़ा एक्शन पैक्ड अनुभव है।

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!