पठानी सूट और नीली पगड़ी में नजर आया छोटा मूसेवाला, क्यूट लुक ने लोगों का जीता दिल

Edited By Mehak, Updated: 16 Mar, 2025 05:03 PM

chota moosewala was seen in a pathani suit and blue turban

पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला ने अपने गानों से पंजाबी सिनेमा में एक अलग पहचान बनाई थी। भले ही वह अब हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनके गाने आज भी फैंस के दिलों में जिंदा हैं। सिद्धू के बाद अब उनके छोटे भाई शुभदीप सिंह भी सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं और...

बाॅलीवुड तड़का : पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला ने अपने गानों से पंजाबी सिनेमा में एक अलग पहचान बनाई थी। भले ही वह अब हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनके गाने आज भी फैंस के दिलों में जिंदा हैं। सिद्धू के बाद अब उनके छोटे भाई शुभदीप सिंह भी सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं और अपनी क्यूटनेस से लोगों का दिल जीत रहे हैं।

PunjabKesari

हाल ही में, सिद्धू मूसेवाला के छोटे भाई शुभदीप सिंह की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं। ये तस्वीरें होली के दिन की हैं, जिन्हें इंस्टाग्राम पेज ने शेयर किया है।

PunjabKesari

तस्वीरों में शुभदीप व्हाइट पठानी कुर्ता पहने हुए नजर आ रहे हैं, साथ ही उनके सिर पर नीली पगड़ी भी बंधी हुई है और उनके चेहरे पर होली के रंग लगे हुए हैं।

PunjabKesari

तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में 'हैप्पी होली' लिखा गया है। शुभदीप की यह होली फोटोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं और फैंस उनकी क्यूटनेस की खूब तारीफ कर रहे हैं। कुछ फैंस ने तस्वीरों पर 'हैप्पी होली' लिखा, तो कुछ ने शुभदीप को शुभकामनाएं देते हुए कहा, 'हमारे छोटे सिद्धू को नजर न लगे।'

PunjabKesari

आपको बता दें कि 29 मई 2022 को सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, और इस घटना ने उनके फैंस को गहरा दुख पहुंचाया था। सिद्धू के निधन के करीब 22 महीने बाद उनके छोटे भाई शुभदीप सिंह का जन्म हुआ।

PunjabKesari

शुभदीप का जन्म IVF के जरिए हुआ था, और इस खुशी की खबर सिंगर के पेरेंट्स ने सोशल मीडिया पर साझा की थी।

PunjabKesari

गौरतलब है कि सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गिरोह ने ली थी। वहीं, लॉरेंस बिश्नोई, जो सलमान खान को भी धमकियां देता रहता है, अभी भी अपने गिरोह के साथ सक्रिय है।

 

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Lucknow Super Giants

    Royal Challengers Bengaluru

    Teams will be announced at the toss

    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!