Edited By suman prajapati, Updated: 31 Aug, 2025 02:41 PM

टीवी इंडस्ट्री से आज एक बेहद बुरी खबर सामने आई। 'पवित्र रिश्ता' जैसे लोकप्रिय शो से घर-घर में पहचान बनाने वाली प्रिया मराठे का 31 अगस्त को निधन हो गया। वह सिर्फ 38 वर्ष की आयु में कैंसर के चलते इस दुनिया को अलविदा कह गईं। एक्ट्रेस के निधन से उनके...
मुंबई. टीवी इंडस्ट्री से आज एक बेहद बुरी खबर सामने आई। 'पवित्र रिश्ता' जैसे लोकप्रिय शो से घर-घर में पहचान बनाने वाली प्रिया मराठे का 31 अगस्त को निधन हो गया। वह सिर्फ 38 वर्ष की आयु में कैंसर के चलते इस दुनिया को अलविदा कह गईं। एक्ट्रेस के निधन से उनके परिवार और इंडस्ट्री में मातम छा गया गया है। इसी बीच हाल ही में प्रिया के भाई व मराठी एक्टर सुबोध भावे ने अपनी बहन के निधन पर शोक व्यकत किया है।
प्रिया मराठे के चचेरे भाई और एक्टर सुबोध भावे ने अपनी बहन को श्रद्धांजलि देते हुए उन्हें ‘फाइटर बहन’ बताया और कहा कि प्रिया ने हर मुश्किल का सामना बड़ी हिम्मत से किया, लेकिन आखिरकार बीमारी ने उनकी जिंदगी छीन ली।
सुबोध ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बहन संग एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- ''एक बेहतरीन एक्ट्रेस, कुछ धारावाहिकों और फिल्मों में मेरी सह-कलाकार। लेकिन मेरे लिए सबसे अहम रिश्ता उनके साथ था। प्रिया मेरी चचेरी बहन हैं। इस क्षेत्र में आने पर उन्होंने जो कड़ी मेहनत की, अपने काम पर उनका विश्वास, ये सब बातें काबिले तारीफ़ थीं। उन्होंने हर किरदार को पूरे दिल और लगन से निभाया। कुछ साल पहले उन्हें कैंसर का पता चला था। इससे लड़ने के बाद, उन्होंने फिर से काम करना शुरू कर दिया। वह फिर से नाटकों और धारावाहिकों में अपने सहज और खूबसूरत अभिनय से दर्शकों के सामने आईं, लेकिन कैंसर ने उनका पीछा नहीं छोड़ा। हमारे धारावाहिक "तू भेषी नव्याने" के दौरान, उनकी परेशानियाँ एक बार फिर बढ़ गईं। उनके साथी @shantanusmoghe इस पूरे सफ़र में उनके साथ मज़बूती से रहे। मेरी बहन एक योद्धा थीं, लेकिन आखिरकार उनकी ताकत कम हो गई।
आपको भावभीनी श्रद्धांजलि प्रिय. आप जहाँ भी हों, आपको शांति मिले.ओम शांति 🙏🙏

प्रिया का करियर
बहुत कम लोग जानते होंगे कि प्रिया मराठे ने अपने करियर की शुरुआत स्टैंड-अप कॉमेडी से की थी और फिर धीरे-धीरे उन्होंने टीवी सीरियल्स की ओर अपना रुख किया और मराठी धारावाहिकों ‘या सुखानोया’ और ‘चार दिवस सासुचे’ से पहचान बनानी शुरू की, लेकिन असली शोहरत उन्हें हिंदी टीवी सीरियल ‘पवित्र रिश्ता’ में वर्शा के किरदार से मिली। इस शो में उन्होंने दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के साथ स्क्रीन शेयर की थी। इस सीरियल के बाद उन्होंने ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ में ज्योति मल्होत्रा का किरदार निभाकर लोगों का दिल जीता। वहीं, मराठी शो ‘तू तिथे मी’ में उन्होंने ग्रे शेड्स वाला नेगेटिव किरदार निभाकर अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया।

इसके बाद, साल 2017 में वह स्टार प्लस के मशहूर शो ‘साथ निभाना साथिया’ से जुड़ीं, जहां उन्होंने भावनी राठौड़ का दमदार किरदार निभाकर अपनी अदाकारी की छाप छोड़ी, लेकिन अफसोस कैंसर की बीमारी ने हमसे टीवी की यह दमदार अदाकारा छीन ली।