Edited By Smita Sharma, Updated: 31 Mar, 2025 02:22 PM

शादी से जुड़े वीडियो आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं। वहीं वीडियो में कुछ ऐसे भी क्लिप देखने को मिलते है, जिसमें दूल्हा और दुल्हन के बीच वेडिंग स्टेज पर ही नोकझोंक हो जाती है। कभी दूल्हा तो कभी दुल्हन एटीट्यूड दिखाता है। अब वेडिंग स्टेज से...
मुंबई: शादी से जुड़े वीडियो आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं। वहीं वीडियो में कुछ ऐसे भी क्लिप देखने को मिलते है, जिसमें दूल्हा और दुल्हन के बीच वेडिंग स्टेज पर ही नोकझोंक हो जाती है। कभी दूल्हा तो कभी दुल्हन एटीट्यूड दिखाता है। अब वेडिंग स्टेज से दूल्हा और दुल्हन की तगड़ी नोकझोंक का एक वीडियो सामने आया है। वेडिंग स्टेज से एक वीडियो सामने आया है जो जयमाला के दौरान का है, जहां दुल्हन माला फेंककर स्टेज छोड़कर भाग जाती है। दूल्हा-दुल्हन की इस लड़ाई का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
वीडियो में आप देखेंगे कि शादी के लाल जोड़े में वेडिंग स्टेज पर खड़ी दुल्हन अपने गुस्साए दूल्हे के आने का इंतजार कर रही है। दूल्हा गुस्सा में खड़ा है और माला नहीं पहना रहा है। वहीं दुल्हन के पैरों में एक जयमाला पड़ी है और एक जयमाला उसके हाथ में है। जब दूल्हा एटीट्यूड में माला पहनाने नहीं आता है तो दुल्हन भी गुस्से में जयमाला फेंककर वेडिंग स्टेज छोड़कर चली जाती है।