TIME100 के रेड कार्पेट पर ग्लैमरस लुक में छाईं Blake Lively, पति रयान संग बाहों में बाहें डाल दिए पोज

Edited By suman prajapati, Updated: 25 Apr, 2025 05:04 PM

blake lively shines in a glamorous look with her husband ryan

न्यूयॉर्क शहर में गुरुवार की रात  TIME100 ऑल-स्टार गाला नाइट आयोजित की गई, जहां कई जानी मानी हस्तियों ने शिरकत की। इस दौरान हॉलीवुड एक्ट्रेस ब्लेक लाइवली की उपस्थिति से सबका खूब ध्यान खींचती नजर आईं। इवेंट में एक्ट्रेस ने अपने पति संग शिरकत की,...

लंदन. न्यूयॉर्क शहर में गुरुवार की रात  TIME100 ऑल-स्टार गाला नाइट आयोजित की गई, जहां कई जानी मानी हस्तियों ने शिरकत की। इस दौरान हॉलीवुड एक्ट्रेस ब्लेक लाइवली की उपस्थिति से सबका खूब ध्यान खींचती नजर आईं। इवेंट में एक्ट्रेस ने अपने पति संग शिरकत की, जिसकी तस्वीरें इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही हैं।

PunjabKesari


सामने आई तस्वीरों में देखा जा सकता है कि ब्लेक लाइवली इस दौरान पीच कलर की ऑफ शोल्डर ड्रेस में बेहद ग्लैमरस लग रही हैं।

PunjabKesari

इस ड्रेस के साथ उन्होंने कानों में ब्लू इयररिंग्स और हाथों में भी ग्रीन रिंग पहनी है। न्यूड मेकअप और खुले बालों से लुक को कंप्लीट करती हसीना का लुक देखते ही बन रहा है।

PunjabKesari

TIME100 के रेड कार्पेट पर ब्लेक अपने पति व एक्टर रयान रेनॉल्ड्स संग जबरदस्त पोज दे रही हैं। पति की बाहों में बाहें डाले पोज देती एक्ट्रेस का अंदाज देखते ही बन रहा है।

PunjabKesari

बता दें, 37 वर्षीय ब्लेक लाइवली, जो फिल्म "अ सिम्पल फेवर" में अपने अभिनय के लिए जानी जाती हैं। इन दिनों वह अपनी आने वाली फिल्म "इट्स एंड्स विद अस" के सह-कलाकार जस्टिन बाल्डोनी के साथ कानूनी लड़ाई में उलझी हुई हैं।

PunjabKesari

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

Punjab Kings

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!