Edited By suman prajapati, Updated: 25 Apr, 2025 05:04 PM

न्यूयॉर्क शहर में गुरुवार की रात TIME100 ऑल-स्टार गाला नाइट आयोजित की गई, जहां कई जानी मानी हस्तियों ने शिरकत की। इस दौरान हॉलीवुड एक्ट्रेस ब्लेक लाइवली की उपस्थिति से सबका खूब ध्यान खींचती नजर आईं। इवेंट में एक्ट्रेस ने अपने पति संग शिरकत की,...
लंदन. न्यूयॉर्क शहर में गुरुवार की रात TIME100 ऑल-स्टार गाला नाइट आयोजित की गई, जहां कई जानी मानी हस्तियों ने शिरकत की। इस दौरान हॉलीवुड एक्ट्रेस ब्लेक लाइवली की उपस्थिति से सबका खूब ध्यान खींचती नजर आईं। इवेंट में एक्ट्रेस ने अपने पति संग शिरकत की, जिसकी तस्वीरें इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही हैं।
सामने आई तस्वीरों में देखा जा सकता है कि ब्लेक लाइवली इस दौरान पीच कलर की ऑफ शोल्डर ड्रेस में बेहद ग्लैमरस लग रही हैं।

इस ड्रेस के साथ उन्होंने कानों में ब्लू इयररिंग्स और हाथों में भी ग्रीन रिंग पहनी है। न्यूड मेकअप और खुले बालों से लुक को कंप्लीट करती हसीना का लुक देखते ही बन रहा है।

TIME100 के रेड कार्पेट पर ब्लेक अपने पति व एक्टर रयान रेनॉल्ड्स संग जबरदस्त पोज दे रही हैं। पति की बाहों में बाहें डाले पोज देती एक्ट्रेस का अंदाज देखते ही बन रहा है।

बता दें, 37 वर्षीय ब्लेक लाइवली, जो फिल्म "अ सिम्पल फेवर" में अपने अभिनय के लिए जानी जाती हैं। इन दिनों वह अपनी आने वाली फिल्म "इट्स एंड्स विद अस" के सह-कलाकार जस्टिन बाल्डोनी के साथ कानूनी लड़ाई में उलझी हुई हैं।
