रैंप वॉक करते हुए सना सुल्तान का फिसला पैर, स्टेज पर गिरी धड़ाम लोग बोले-वायरल होने के लिए...

Edited By Rahul Rana, Updated: 30 Nov, 2024 05:47 PM

bigg boss ott 3 s aala sana sultan falling on the ramp

सना सुल्तान ने हाल ही में रैम्प वॉक के दौरान गिरने का वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने गिरने को असफलता नहीं बल्कि ताकत का प्रतीक बताया। इस वीडियो पर सोशल मीडिया पर लोगों ने मजेदार और चुटकुली प्रतिक्रिया दी, कुछ ने इसे जानबूझकर गिरने का स्टंट बताया।

बाॅलीवुड तड़का : 'बिग बॉस ओटीटी 3' की कंटेस्टेंट सना सुल्तान, जिन्होंने हाल ही में मक्का मदीना में अपने पति से निकाह किया था, अब एक और वीडियो को लेकर चर्चा में हैं। इस वीडियो में सना रैम्प वॉक करती हुई नजर आ रही हैं, लेकिन बीच में एक ऐसा वाकया होता है जिसे देख कर लोग हैरान रह जाते हैं। सना रैम्प पर चलते हुए अचानक गिर जाती हैं, लेकिन दो लड़के उन्हें उठाकर फिर से खड़ा कर देते हैं।

सना ने इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "यह रैम्प वॉक अब तक का सबसे बेस्ट था। ओह नो से ओह हां तक, यह सब नजरिए का खेल है। गिरने का मतलब असफल होना नहीं है, गिरने के बाद कैसे उठते हो, वो आपकी ताकत को दिखाता है।"

हालांकि, सना का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, और लोग इसे लेकर मजेदार कमेंट्स भी कर रहे हैं। कुछ यूजर्स का कहना है कि सना ने जानबूझकर गिरने का ड्रामा किया ताकि वह ज्यादा सुर्खियों में आ सकें। एक यूजर ने लिखा, "वायरल होने की छपरी तकनीक," तो दूसरे ने कहा, "जानबूझकर गिरी है सहानुभूति पाने के लिए।"

हालांकि, कुछ यूजर्स ने सना के गिरने के बाद उनके उठने को शानदार बताया, और उनकी जज्बे को भी सराहा।

 

 

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!