बिग बॉस 19: सलमान की फटकार से डरा परिवार, मां के आंसू और पिता की बेबसी ने सोशल मीडिया पर मचाई हलचल

Edited By Rahul Rana, Updated: 13 Oct, 2025 04:50 PM

bigg boss 19 salman khan s rebuke leaves the family terrified mother s tears

बिग बॉस का वीकेंड का वार इस बार बेहद भावुक मोड़ पर आ गया, जब महज 21 साल की टीवी एक्ट्रेस अशनूर कौर को शो के होस्ट सलमान खान की तरफ से कड़ी फटकार मिली। जहां एक तरफ शो में यह एक बड़ी झलक थी, वहीं दूसरी तरफ अशनूर के माता-पिता के लिए यह पल काफी तकलीफदेह...

बॉलीवुड तड़का: बिग बॉस का वीकेंड का वार इस बार बेहद भावुक मोड़ पर आ गया, जब महज 21 साल की टीवी एक्ट्रेस अशनूर कौर को शो के होस्ट सलमान खान की तरफ से कड़ी फटकार मिली। जहां एक तरफ शो में यह एक बड़ी झलक थी, वहीं दूसरी तरफ अशनूर के माता-पिता के लिए यह पल काफी तकलीफदेह रहा।

सलमान की डांट से परेशान हुआ परिवार
पिछले सप्ताह प्रसारित वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान ने अशनूर को उनके व्यवहार को लेकर सख्त लहजे में समझाया। लेकिन यह पूरा वाकया उनके माता-पिता के लिए भावनात्मक रूप से काफी मुश्किल रहा। अशनूर की मां इस एपिसोड को देखकर फूट-फूट कर रो पड़ीं, जबकि पिता पूरी रात नींद नहीं ले सके।

पिता बोले- “थोड़ी संवेदनशीलता जरूरी थी”
एक प्रमुख इंटरव्यू में अशनूर के पिता ने अपनी नाराज़गी जाहिर करते हुए कहा, “वीकेंड का वार एपिसोड हमारे लिए बहुत डिस्टर्बिंग था। हम समझते हैं कि मेकर्स को शो को रोचक बनाना होता है, लेकिन जिस तरह से अशनूर को फटकारा गया, वो थोड़ा ज्यादा था। इसे थोड़ी और संवेदनशीलता से हैंडल किया जा सकता था।” उन्होंने यह भी जोड़ा कि ऑडियंस ने पहले ही सोशल मीडिया पर इस पूरे मामले को लेकर अपनी राय स्पष्ट कर दी है, और अधिकांश दर्शकों ने अशनूर का समर्थन किया है।

मां बोलीं- “अशनूर ने पहले कभी बिग बॉस नहीं देखा”
अशनूर की मां ने इस स्थिति पर विस्तार से बात करते हुए कहा,“ईमानदारी से कहूं तो अशनूर और उनके पापा ने कभी बिग बॉस नहीं देखा। उन्हें शो के फॉर्मेट का ज्यादा अंदाजा नहीं था। उसे नहीं पता था कि कंफेशन रूम क्या होता है या उसमें जाकर क्या किया जा सकता है।” उन्होंने बताया कि एक अन्य कंटेस्टेंट बसीर ने अशनूर को सुझाव दिया कि यदि कोई बात गलत लगी हो तो वह कंफेशन रूम में जाकर बात कर सकती है।

“मैच्योरिटी से किया हैंडल”,
मां ने आगे कहा कि उनकी बेटी ने जिस परिपक्वता से इस पूरे मामले को संभाला, वह उन्हें गर्व से भर देता है। “सलमान जी की फटकार सुनकर मैं बहुत इमोशनल हो गई थी। मैं रो पड़ी थी। मेरे पति और मैं रातभर सो नहीं सके। हमारी बेटी को बार-बार शो में ‘छिपकली’ और ‘चुड़ैल’ कहा गया, लेकिन उसने कभी किसी को अपशब्द नहीं कहे।”

सोशल मीडिया पर भी मिला समर्थन
सलमान की फटकार के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स ने अशनूर के समर्थन में आवाज़ उठाई। कई यूजर्स ने इसे ज़रूरत से ज्यादा सख्त बताया और अशनूर की शांत और संतुलित प्रतिक्रिया की सराहना की। ट्विटर और इंस्टाग्राम पर #We Support Ashnoor जैसे हैशटैग ट्रेंड करने लगे।


 

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!