BB19 में टूटी सबसे मजबूत जोड़ी! फरहाना की वजह से नीलम-तान्या की दोस्ती पर लगा ब्रेक

Edited By Rahul Rana, Updated: 23 Oct, 2025 04:21 PM

bb19 s strongest couple breaks up neelam and tanya s friendship comes to a halt

बिग बॉस 19 का नया एपिसोड दर्शकों के लिए इमोशंस, ड्रामा और ट्विस्ट से भरा हुआ रहा। शो की सबसे मजबूत दोस्ती अब बिखरती नजर आ रही है। भोजपुरी एक्ट्रेस नीलम गिरी और तान्या मित्तल की बॉन्डिंग को फैंस हमेशा ‘BB19 की सच्ची दोस्ती’ कहते थे, लेकिन अब इस...

बॉलीवुड तड़का:  बिग बॉस 19 का नया एपिसोड दर्शकों के लिए इमोशंस, ड्रामा और ट्विस्ट से भरा हुआ रहा। शो की सबसे मजबूत दोस्ती अब बिखरती नजर आ रही है। भोजपुरी एक्ट्रेस नीलम गिरी और तान्या मित्तल की बॉन्डिंग को फैंस हमेशा ‘BB19 की सच्ची दोस्ती’ कहते थे, लेकिन अब इस रिश्ते में दरार आ चुकी है। इसका कारण बनी हैं फरहाना भट्ट, जिनसे तान्या की बढ़ती बातचीत नीलम को नागवार गुजर रही है। प्रोमो में नीलम का इमोशनल रूप देखने को मिला, जहां उन्होंने साफ कहा — “ऐसी दोस्ती मैं नहीं निभा सकती।”

फरहाना को लेकर भड़कीं नीलम गिरी
शो के हालिया एपिसोड में देखा गया कि तान्या और फरहाना के बीच बातचीत बढ़ने लगी है। नीलम, जिन्हें फरहाना से पहले से दिक्कत रही है, इस दोस्ती को स्वीकार नहीं कर पा रही हैं। उनका कहना है कि फरहाना ने उन्हें कई बार आहत किया, और अब उनकी अपनी दोस्त तान्या उन्हीं से नज़दीकियां बढ़ा रही हैं। नीलम का दर्द साफ दिखा — “जिसने मुझे रुलाया, उसके साथ मेरी दोस्त क्यों?”

घर में छिड़ा दोस्ती बनाम भरोसे का संग्राम
वीडियो में नीलम और तान्या के बीच तीखी बहस होती दिखी। नीलम के शब्दों से आहत होकर तान्या ने भी कहा, “तो समझो आज से हमारी दोस्ती खत्म।” ये सुनकर नीलम रो पड़ीं और घर में हंगामा मच गया। फरहाना से उन्होंने सवाल किया कि “जिस इंसान ने मुझे सबसे ज्यादा रुलाया, उसके साथ तान्या को क्या बात करनी थी?” घर के कई सदस्यों ने भी इस बहस में पक्ष लिया — अमाल ने नीलम का साथ दिया, जबकि बसीर ने तान्या से कहा कि उन्हें अपनी बात समझदारी से रखनी चाहिए थी।

नेहल चुड़ासमा से भिड़ीं तान्या मित्तल
तनाव यहीं खत्म नहीं हुआ। नेहल चुड़ासमा ने तान्या को “वाहियात इंसान” कहा और उन पर “विक्टिम कार्ड” खेलने का आरोप लगाया। इससे तान्या भड़क गईं और गुस्से में बोलीं, “नेहल, मैं रो नहीं रही हूं, तो अपना मुंह बंद रखो। मैं काफी देर से सुन रही हूं।” यह झगड़ा इतना बढ़ा कि घर का माहौल पूरी तरह से गर्म हो गया। 

क्या बच पाएगी ये दोस्ती?
अब सवाल ये है कि क्या नीलम और तान्या की दोस्ती इस झगड़े के बाद भी टिक पाएगी या हमेशा के लिए खत्म हो जाएगी? फैंस सोशल मीडिया पर इस दोस्ती के टूटने से निराश हैं और चाहते हैं कि दोनों फिर से एक-दूसरे के करीब आएं।

दर्शकों में बढ़ी उत्सुकता
इस हाईवोल्टेज ड्रामे ने शो की टीआरपी में भी उछाल ला दिया है। दर्शक अब बेसब्री से अगले एपिसोड का इंतजार कर रहे हैं कि आखिर इस टूटती दोस्ती का अंत कैसे होगा — सुलह से या पूरी जुदाई से।
 

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!