बजरंगी भाईजान की मुन्नी अब दिखती है कुछ ऐसी ,देखे तस्वीरें

Edited By Akash sikarwar, Updated: 03 Jan, 2020 07:46 PM

bajrangi bhaijaan munni look changed in 4 years

बजरंगी भाईजान मूवी : फिल्म इंडस्ट्री में कई चाइल्ड आर्टिस्ट आए। कुछ अपनी बेहतरीन एक्टिंग से दर्शकों के दिलो-दिमाग पर छाए, वहीं कुछ अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे और किनारे हो गए। ऐसी ही एक चाइल्ड आर्टिस्ट, जिसने अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया उनका नाम है...

बजरंगी भाईजान मूवी : फिल्म इंडस्ट्री में कई चाइल्ड आर्टिस्ट आए। कुछ अपनी बेहतरीन एक्टिंग से दर्शकों के दिलो-दिमाग पर छाए, वहीं कुछ अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे और किनारे हो गए। ऐसी ही एक चाइल्ड आर्टिस्ट, जिसने अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया उनका नाम है हर्षाली मल्होत्रा (Harshaali Malhotra)।

PunjabKesari, बजरंगी भाईजान कलाकार इमेज ,हर्षाली मल्होत्रा इमेज,harshaali malhotra image

क़रीब 4 साल पहले ब्लॉकबस्टर बजरंगी भाईजान हिंदी मूवी (Bajrangi Bhaijaan Hindi Movie) में मुन्नी के कैरेक्टर में नजर आईं हर्षाली की मासूमियत पर उस समय हर कोई फ़िदा था। मासूम से चेहरे पर प्यारी सी मुस्कान लपेटे मुन्नी ने बजरंगी फिल्म (Bhaijaan Film) में बिना बोले ही अपनी एक्टिंग से सबको दिवाना बना दिया था। हालाँकि इससे पहले भी वह कई विज्ञापन और सीरियल्स में नजर आ चुकी थीं, लेकिन सलमान खान स्टारर बजरंगी भाई जान पिक्चर (Bajrangi Bhaijaan Picture) में मुन्नी के किरदार से उन्होंने सभी के दिलों को जीता।

PunjabKesari, हर्षाली मल्होत्रा इमेज

बजरंगी भाईजान फुल मूवी (Bajrangi Bhaijaan Full Movie) से उनकी फैन फॉलोइंग बनी और वह स्टार बन गईं। उनकी सफलता का अंदाज आप इस बात से लगा सकते हैं कि 11 साल की उम्र में भी उनका इंस्टाग्राम अकाउंट वैरिफाइ हो रखा है। 

PunjabKesari, हर्षाली मल्होत्रा इमेज

बीते 4 सालों में मुन्नी (हर्षाली मल्होत्रा) में काफी बदलाव आए हैं। फैन फॉलोइंग बढ़ने के साथ ही उनके नाम से कई फैन पेज भी चल रहे हैं। उनके लुक से लेकर उनके स्टाइल तक काफी कुछ बदल गया है। फैन पेज पर अक्सर उनकी नई तस्वीरें आती रहती हैं। अपनी पहली ही बजरंगी भाईजान हिंदी फिल्म (Bajrangi Bhaijaan Hindi Film ) से इंडस्ट्री में धूम मचाने वाली हर्षाली 2012 से सीरियल्स में काम कर रही हैं।

PunjabKesari, हर्षाली मल्होत्रा इमेज

बजरंगी भाईजान की मुन्नी इन सीरियल में कर चुकी है काम  

जीटीवी पर ब्रॉडकास्ट होने वाला सीरियल 'कुबूल' उनका पहला सीरियल था। वह 'लौट आओ तृषा' 'सावधान इंडिया ' और 'सबसे बड़ा कलाकार' में भी काम कर चुकी हैं। 

PunjabKesari, हर्षाली मल्होत्रा इमेज

बजरंगी भाईजान की मुन्नी (हर्षाली मल्होत्रा) विज्ञापनों में भीं कर चुकी है काम 

हर्षिता पीयर्स साबुन, हॉरलिक्स, एचडीएफसी बैंक, फेयर एंड लवली के विज्ञापनों में भी नजर आ चुकी हैं। वह बहुत जल्द अर्जुन रामपाल स्टार 'नास्तिक में नजर आने वाली थीं। जो अब किसी वजह से रिलीज नहीं हो रही है। 

PunjabKesari, हर्षाली मल्होत्रा इमेज

भाई जान (Bhaijaan) की मुन्नी इन दिनों अपने करियर पर ध्यान दे रहीं हैं और पढ़ाई-लिखाई पर फोकस कर रही हैं।  

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!