दो बार ऑस्कर विजेता रह चुके जीन हैकमैन के निधन से शॉक्ड अनिल कपूर, कहा-विश्वास नहीं हो रहा

Edited By suman prajapati, Updated: 28 Feb, 2025 02:03 PM

anil kapoor shocked by the death of two time oscar winner gene hackman

हॉलीवुड के दिग्गज एक्टर और दो बार के ऑस्कर जीत चुके जीन हैकमैन का बुधवार को निधन हो गया। वह अपनी पत्नी, बेट्सी अराकावा के साथ न्यू मैक्सिको स्थित अपने घर में मृत पाए गए। इस दुखद खबर ने उनके फैंस और फिल्म इंडस्ट्री को सदमे में डाल दिया। जीन हैकमैन के...

मुंबई. हॉलीवुड के दिग्गज एक्टर और दो बार के ऑस्कर जीत चुके जीन हैकमैन का बुधवार को निधन हो गया। वह अपनी पत्नी, बेट्सी अराकावा के साथ न्यू मैक्सिको स्थित अपने घर में मृत पाए गए। इस दुखद खबर ने उनके फैंस और फिल्म इंडस्ट्री को सदमे में डाल दिया। जीन हैकमैन के निधन पर दुनियाभर के सेलेब्स ने उन्हें श्रद्धांजलि दी और अब बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर ने भी इस महान एक्टर को श्रद्धांजलि अर्पित की है।

 
अनिल कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर जीन हैकमैन की फिल्मों से कुछ तस्वीरों का कोलाज शेयर किया और लिखा, "विश्वास नहीं होता कि अब जीन हैकमैन इस दुनिया में नहीं रहे... 'द फ्रेंच कनेक्शन', 'अनफॉरगिवेन' और 'द फर्म' जैसी फिल्मों में उनके सहज अभिनय ने दुनिया को उनकी प्रतिभा से परिचित कराया। एक सच्चे दिग्गज जिनकी विरासत हमेशा अमर रहेगी। शांति से आराम करें।" 

 

PunjabKesariजीन हैकमैन की निजी जिंदगी
जीन हैकमैन ने दो शादियां की थीं। उनकी पहली शादी 1956 में फेय माल्टीज से हुई थी, जो 1986 तक चली, लेकिन बाद में दोनों का तलाक हो गया। उनकी पहली पत्नी का निधन 2017 में हुआ था। जीन हैकमैन ने 1991 में बेट्सी अराकावा से शादी की और वे दोनों अंतिम समय तक एक साथ रहे। जीन का निधन उनके न्यू मैक्सिको स्थित घर पर हुआ, जहां वे लाइमलाइट से दूर एक शांतिपूर्ण जीवन जी रहे थे।

 
सांता फे न्यू मैक्सिकन वेबसाइट के अनुसार, स्थानीय अधिकारियों ने इस मामले में किसी भी तरह की गड़बड़ी की संभावना को खारिज किया है, हालांकि इस मामले की जांच अभी भी जारी है। शेरिफ कार्यालय ने एक बयान में पुष्टि की कि 95 वर्षीय जीन हैकमैन और उनकी पत्नी बेट्सी अराकावा बुधवार दोपहर लगभग 1:45 बजे अपने घर में मृत पाए गए थे। जीन हैकमैन अपने जीवन के अंतिम वर्षों में पूरी तरह से लाइमलाइट से बाहर, न्यू मैक्सिको के शांत वातावरण में समय बिता रहे थे।

जीन हैकमैन की फिल्मी यात्रा
जीन हैकमैन का करियर हॉलीवुड की सबसे प्रमुख और सम्मानित फिल्मों में से एक था। उन्हें 1971 में द फ्रेंच कनेक्शन और 1992 में अनफॉरगिवेन जैसी फिल्मों में शानदार अभिनय के लिए ऑस्कर पुरस्कार मिल चुका था।  

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!