न्यूयॉर्क सिटी में स्टोर के बाहर स्पाॅट हुईं एंजेलिना जोली, ब्लैक कोट में स्टाइलिश दिखीं हसीना
Edited By Smita Sharma, Updated: 08 Mar, 2025 04:27 PM

एंजेलिना जोली को शुक्रवार को न्यूयॉर्क सिटी में अपने Atelier स्टोर के बाहर देखा गया।49 की मारिया एक्ट्रेस अलबामा में एक कीनोट इवेंट में अपनी बेटी ज़हारा को सपोर्ट करती दिखीं। इस दौरान उनका फैशनेबल लुक सबका ध्यान खींच रहा था। उन्होंने ब्लैक...
लंदन: एंजेलिना जोली को शुक्रवार को न्यूयॉर्क सिटी में अपने Atelier स्टोर के बाहर देखा गया।49 की मारिया एक्ट्रेस अलबामा में एक कीनोट इवेंट में अपनी बेटी ज़हारा को सपोर्ट करती दिखीं। इस दौरान उनका फैशनेबल लुक सबका ध्यान खींच रहा था। उन्होंने ब्लैक ट्राउज़र्स और व्हाइट शर्ट पहनी थी।
उन्होंने अपने लुक को एक लॉन्ग ब्लैक कोट के साथ लेयर किया।ऑस्कर विजेता एंजेलिना जोली ने अपने आउटफिट के कलर थीम को मैच करने के लिए ब्लैक क्लोज़-टो हील्स पहनीं।उनके लंबे बालों को बीच से पार्ट किया गया था।

उन्होंने न्यूनतम एक्सेसरीज़ को चुना और चमकदार चांदी की बालियां तथा स्टाइलिश काले शेड्स जोड़कर अपने लुक को निखारा। फैंस उनकी इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं।

Related Story

कातिल हसीना बन पति संग हेड्स ऑफ स्टेट के प्रीमियर में छाईं प्रियंका,डेट नाइट के लिए परफेक्ट हैं ये...

मिनी ड्रेस पहन बाॅयफ्रेंड संग डिनर डेट पर निकली Taylor Swift, हसीना के 18.8 लाख के नेकलेस पर टिकी...

बेटों संग "स्मर्फ्स" के प्रीमियर में पहुंची प्रेग्रेंट रिहाना, ब्लैक ड्रेस में फ्लाॅन्ट किया बेबी...

निक जोनस संग प्रियंका ने मनाया अमेरिकी इंडिपेंडेंस डे, दिखाई झलक

मशहूर एक्ट्रेस सरोडा देवी का निधन, शादी के 22 साल बाद पति से अलग हुईं पल्लवी राव..पढ़ें मनोरंजन जगत...

पेल सिल्वर ड्रेस में जेनिफर लोपेज का रेट्रो डिस्को लुक, लॉस एंजेलिस में रेस्टोरेंट के बाहर मिस्ट्री...

इबीज़ा में बिकिनी टॉप और फ्लोरल प्रिंटेड स्कर्ट में डेकोटा जॉनसन का दिखा बोल्ड अंदाज, मिस्ट्री मैन...

लंदन की सड़क पर प्रियंका चोपड़ा का 'बम बम' गाने पर डांस, निक जोनस ने दिखाया 'डेट नाइट' से पहले...

Balenciaga फिटिंग के लिए पेरिस पहुंचीं किम कार्दशियन, ब्रालेस पिंक ड्रेस में दिखीं स्टनिंग

एल्विस की एक्स वाइफ ने पुराने बॉयफ्रेंड से मालिबू में की मुलाकात, गले मिलते दिखे प्रिसिला और नाइजेल