एक्टर Amit Sadh होस्ट करेंगे पैरानॉर्मल रियलिटी शो ,कंटेस्टंट्स करेंगे भूत- प्रेतों से सामना

Edited By Shivani Soni, Updated: 30 Jul, 2024 06:15 PM

amit will host a paranormal reality show contestants will face ghosts

मुंबई: एमटीवी अपने दर्शकों के लिए एक नया और रोमांचक अनुभव लाने जा रहा है। 'एमटीवी डार्क स्क्रोल' नाम से नया पैरानॉर्मल रियलिटी शो 16 अगस्त से शुरू होने जा रहा है, जिसमें मशहूर एक्टर अमित साध होस्ट के रूप में नजर आएंगे। इस शो का कॉन्सेप्ट थोड़ा हटके...

मुंबई: एमटीवी अपने दर्शकों के लिए एक नया और रोमांचक अनुभव लाने जा रहा है। 'एमटीवी डार्क स्क्रोल' नाम से नया पैरानॉर्मल रियलिटी शो 16 अगस्त से शुरू होने जा रहा है, जिसमें मशहूर एक्टर अमित साध होस्ट के रूप में नजर आएंगे। इस शो का कॉन्सेप्ट थोड़ा हटके है। अब रियलिटी शो में टास्क, प्लानिंग- प्लॉटिंग से लेकर फाइट तक, कंटेस्टेंट्स जीतने के लिए काफी कुछ करते थे, लेकिन अब विनर बनने के लिए असली भूत- प्रेतों से सामना करना होगा।

PunjabKesari

बता दें  यह शो डार्क स्क्रोल' उन दर्शकों के लिए एक अनोखा अनुभव साबित होगा जो रहस्यमयी और अलौकिक घटनाओं में रुचि रखते हैं। शो का मुख्य उद्देश्य दर्शकों को डरावनी और रहस्यमयी कहानियों के माध्यम से कभी न भूलने वाला अनुभव देना ना है। इस शो में भारत के विभिन्न हिस्सों में घटित हुई पैरानॉर्मल घटनाओं को दर्शाया जाएगा।  

 

 

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by MTV India (@mtvindia)

इस शो 'एमटीवी डार्क स्क्रोल' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। जिसमें  देखा जा सकता है।  एक्टर अमित साध रात में एक कब्रिस्तान में नजर आ रहे हैं, जहां कुछ लोगों को ऑर्डर देते हुए दिख रहे हैं। कुछ कब्रों की तरफ इशारा करते हुए कह रहे हैं कि उन्हें हटाओ। शो के ट्रेलर से इतना साफ हो गया कि ये पूरा शो कितना चैलेंजिंग होने वाला है।

PunjabKesari

इस शो को ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर देखा जा सकता है। 'एमटीवी डार्क स्क्रोल' हफ्ते में दो दिन शनिवार और रविवार को शाम 7 बजे स्ट्रीम किया जाएगा। 'एमटीवी डार्क स्क्रोल' में 9 कंटेस्टेंट्स हिस्सा लेंगे, लेकिन अंत में सिर्फ कोई एक ही सर्वाइव कर पाएगा। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!