अमेजन ने James Bond के पोस्टर्स से की छेड़छाड़, भड़का लोगों का गुस्सा तो तुरंत किया ये काम

Edited By suman prajapati, Updated: 07 Oct, 2025 03:47 PM

amazon tampered with james bond posters people got furious

हॉलीवुड की मशहूर जेम्स बॉन्ड फ्रेंचाइज़ी को लेकर हाल ही में एक विवाद सामने आया है। अमेज़न प्राइम वीडियो ने ब्रिटेन में अपनी वेबसाइट पर जेम्स बॉन्ड की क्लासिक फिल्मों के पोस्टर्स में एक बड़ा बदलाव किया है। इसमें 'डॉ. नो', 'गोल्डन आई' और 'अ व्यू टू अ...

मुंबई. हॉलीवुड की मशहूर जेम्स बॉन्ड फ्रेंचाइज़ी को लेकर हाल ही में एक विवाद सामने आया है। अमेज़न प्राइम वीडियो ने ब्रिटेन में अपनी वेबसाइट पर जेम्स बॉन्ड की क्लासिक फिल्मों के पोस्टर्स में एक बड़ा बदलाव किया है। इसमें 'डॉ. नो', 'गोल्डन आई' और 'अ व्यू टू अ किल' जैसी प्रसिद्ध फिल्मों के पोस्टर्स शामिल थे। लेकिन इन पोस्टर्स में बॉन्ड के हाथ से हमेशा के लिए पहचान बन चुकी बंदूक (गन) हटा दी गई या एडिट कर दी गई। हालांकि, यह बदलाव बॉन्ड फ्रैंचाइज़ी के फैंस को बिल्कुल भी पसंद नहीं आया और सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा देखने को मिल रहा है।

  PunjabKesari


फैंस और विशेषज्ञों का रिएक्शन
इंटरनेट पर यह पोस्टर्स सामने आते ही बॉन्ड के फैंस और हॉलीवुड पत्रकारों ने तीखी प्रतिक्रिया दी। ब्रिटिश लेखक स्कॉट ने इसे संस्कृति के प्रतीक के साथ खिलवाड़ बताया, जबकि लेखक जॉन ए डग्लस ने सोशल मीडिया पर लिखा, “जेम्स बॉन्ड के सभी पोस्टर्स से बंदूकें हटा दी गई हैं। अगर आपको लगता है कि अमेज़न इस फ्रेंचाइज़ी को संभाल सकता है, तो एक बार फिर सोचिए।” कई फैंस ने इसे ‘अति-संवेदनशीलता’ का उदाहरण बताया और फ्रैंचाइज़ी के इतिहास के साथ छेड़छाड़ करार दिया।

 

जेम्स बॉन्ड डे पर विवाद भड़का
वहीं, यह विवाद उस समय और ज्यादा बढ़ गया जब 5 अक्टूबर को दुनियाभर में 'जेम्स बॉन्ड डे' मनाया जा रहा था। इस दिन बॉन्ड की विरासत और उसकी आइकॉनिक छवि का सम्मान किया जाता है। फैंस का कहना था कि अमेज़न ने इस दिन पर ही उनकी पहचान वाली छवियों से छेड़छाड़ कर दी।

अमेज़न ने तुरंत लिया कदम
फैंस के गुस्से और सोशल मीडिया की प्रतिक्रियाओं के बाद अमेज़न ने सभी एडिटेड पोस्टर्स तुरंत हटा दिए और उनकी जगह असली फिल्म स्टिल्स लगा दिए। हालांकि, कंपनी की ओर से इस पूरे विवाद पर कोई आधिकारिक बयान अभी तक नहीं आया है।

 

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!