साल के सबसे वर्सेटाइल एक्टर बने अल्लू अर्जुन, DPIFF 2025 में मिला अवॉर्ड, 'पुष्पा' स्टार ने फैंस को किया समर्पित

Edited By suman prajapati, Updated: 03 Nov, 2025 11:05 AM

allu arjun wins the most versatile actor of the year award at dpiff 2025

साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन ने हमेशा अपनी दमदार एक्टिंग से लोगों के दिलों में राज किया है। वहीं, हाल ही में एक्टर ने अपने शानदार अभिनय से इंडस्ट्री में अपनी धाक जमा दी है। इस बार अल्लू को दादासाहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड्स 2025 में...

मुंबई. साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन ने हमेशा अपनी दमदार एक्टिंग से लोगों के दिलों में राज किया है। वहीं, हाल ही में एक्टर ने अपने शानदार अभिनय से इंडस्ट्री में अपनी धाक जमा दी है। इस बार अल्लू को दादासाहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड्स 2025 में “साल के सबसे वर्सेटाइल एक्टर” (Most Versatile Actor of the Year) के सम्मान से नवाजा गया है।


फेस्टिवल के आधिकारिक सोशल मीडिया पेज पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा गया- “अल्लू अर्जुन को इस प्रतिष्ठित सम्मान के लिए बधाई। उन्होंने सिनेमा में अपनी वर्सेटिलिटी और प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया है।”


PunjabKesari

अल्लू अर्जुन ने फैंस को समर्पित किया अवॉर्ड

अल्लू अर्जुन ने सोशल मीडिया पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए लिखा- “इस अविश्वसनीय सम्मान के लिए दादासाहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म अवॉर्ड्स का तहे दिल से धन्यवाद। मैं इस पुरस्कार को अपने सभी फैंस और दर्शकों को समर्पित करता हूं, जिन्होंने हर कदम पर मुझे प्यार और समर्थन दिया है। सभी विजेताओं को भी हार्दिक बधाई।”

 

फैंस अल्लू अर्जुन के इस पोस्ट को खूब लाइक कर रहे हैं और कमेंट कर उन्हे बधाई दे रहे हैं।
 
हाल ही में जीते कई बड़े अवॉर्ड

बता दें, अल्लू अर्जुन को हाल ही में दक्षिण भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार (SIIMA 2025) में बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला था। उन्हें यह सम्मान उनकी सुपरहिट फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ में दमदार परफॉर्मेंस के लिए दिया गया।
इसके अलावा, गद्दार तेलंगाना फिल्म अवॉर्ड्स में भी उन्हें सर्वश्रेष्ठ एक्टर का पुरस्कार मिल चुका है।

वर्कफ्रंट

अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’, जिसे सुकुमार ने डायरेक्ट किया था, साल 2024 की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर में से एक रही। फिल्म में उनके साथ रश्मिका मंदाना, फहद फासिल, जगपति बाबू, सुनील और राव रमेश जैसे कलाकार नजर आए। अब अल्लू जल्द ही डायरेक्टर एटली की अगली फिल्म “AA22 x A6” में नजर आएंगे। इसमें उनके अपोजिट दीपिका पादुकोण नजर आएंगी।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!