Edited By Smita Sharma, Updated: 20 Nov, 2024 10:58 AM
टीवी का नंबर 1 शो 'अनुपमा' इन दिनों विवादों में हैं। जहां बीते दिनों एक के बाद एक स्टार कास्ट के शो छोड़े जाने के चलते 'अनुपमा' ने चर्चा बटोरी। वहीं इस बार तो मामला काफी गंभीर नजर आ रहा है जिसके चलते शो के सेट पर ताला लग सकता है। कुछ दिन पहले...
मुंबई: टीवी का नंबर 1 शो 'अनुपमा' इन दिनों विवादों में हैं। जहां बीते दिनों एक के बाद एक स्टार कास्ट के शो छोड़े जाने के चलते 'अनुपमा' ने चर्चा बटोरी। वहीं इस बार तो मामला काफी गंभीर नजर आ रहा है जिसके चलते शो के सेट पर ताला लग सकता है। कुछ दिन पहले रूपाली गांगुली के शो के सेट पर एक 32 साल के कर्मचारी की करंट लगने से मौत हो गई थी। अब इस दर्दनाक घटना के बाद AICWA ने प्रोडक्शन हाउस पर सवाल उठाए हैं।
दरअसल, 14 नवंबर को एक कैमरा अटेंडेंट विनीत कुमार मंडल की बिजली के झटके के कारण मौत हो गई थी। तबसे ही शो के सुरक्षा प्रोटोकॉल पर सवाल उठ रहे हैं। अब ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन (AICWA) ने इसे लेकर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को चिट्ठी लिखी है। आइए जानते हैं अपनी शिकायत में AICWA ने क्या कहा..
अनुपमा के सेट पर लगेगा ताला!
AICWA ने अपने पत्र में सबसे पहले लिखा-'32 वर्षीय कर्मचारी की दुखद मौत कोई दुर्घटना नहीं थी, बल्कि यह प्रोड्यूसर्स, प्रोडक्शन हाउस और चैनल के लालच और लापरवाही के कारण हुई संस्थागत हत्या है।'
1 करोड़ मुआवजे की मांग
एसोसिएशन ने फिर पीड़ित परिवार के लिए 1 करोड़ र के मुआवजे की मांग की। उन्होंने इसे मेकर्स की लापरवाही बताते हुए मौत को मर्डर करार दिया। उन्होंने शो को सस्पेंड करने की भी मांग उठाई है। AICWA के संस्थापक और अध्यक्ष सुरेश श्यामलाल गुप्ता ने ये भी लिखा कि कैसे कैमरापर्सन की मौत के बाद भी आधी रात तक शूटिंग चलती रही।
AICWA ने अब सीएम शिंदे से प्रोड्यूसर्स, प्रोडक्शन हाउस, चैनल, फिल्म सिटी के मैनेजिंग डायरेक्टर और लेबर कमिश्नर के खिलाफ IPC की धारा 302 (हत्या) के तहत FIR दर्ज करने का आग्रह किया। इतना ही नहीं उन्होंने जांच पूरी होने और दोषियों को जवाबदेह ठहराए जाने तक शूटिंग को निलंबित करने की मांग की है।