'मेरी पत्नी का नाम बार-बार घसीटने की जरुरत नहीं' ED की रेड के बाद राज कुंद्रा का पहला स्टेटमेंट

Edited By Smita Sharma, Updated: 30 Nov, 2024 11:13 AM

after ed raid shilpa shetty husband raj kundra comes out in her defence

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा की मुसीबतें थमने का नाम ले रही हैं। बीते दिन ED ने राज कुंद्रा के घर और उनके करीबियों के यहां छापेमारी की थी। ये कार्रवाई पोर्नोग्राफी मामले में हैं जिसमें उनके घर, ऑफिस और कई जगहों पर छापेमारी की गई...

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा की मुसीबतें थमने का नाम ले रही हैं। बीते दिन ED ने राज कुंद्रा के घर और उनके करीबियों के यहां छापेमारी की थी। ये कार्रवाई पोर्नोग्राफी मामले में हैं जिसमें उनके घर, ऑफिस और कई जगहों पर छापेमारी की गई है।

PunjabKesari

 

 घंटों की छापेमारी के बाद राज कुंद्रा ने एक स्टेटमेंट शेयर किया जिसमें उन्होंने कहा है कि इस मामले में उनकी पत्नी शिल्पा शेट्टी को घसीटने की जरुरत नहीं है। राज ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर ये पोस्ट शेयर किया है और गुजारिश की है कि शिल्पा शेट्टी का नाम इस केस में न लाए।

 

PunjabKesari

राज कुंद्रा ने अपनी इंस्टाग्राम पर ये स्टोरी पर लिखा- 'यह बात सभी के लिए चिंता का विषय है जबकि मीडिया में नाटक करने का हुनर ​​है, आइए हम सच्चाई को साफ कर दें। मैं पिछले चार सालों से चल रही जांच का पूरी तरह से अनुपालन कर रहा हूं। जहां तक ​​'सहयोगियों', 'अश्लील' और 'मनी लॉन्ड्रिंग' के दावों का सवाल है, तो हम बस इतना ही कहेंगे कि सनसनीखेज बातों से सच्चाई पर पर्दा नहीं पड़ेगा, अंत में न्याय की जीत होगी!' राज ने आखिरी में लिखा-'मेरी पत्नी का नाम बार-बार घसीटने की जरुरत नहीं है प्लीज सीमाओं का सम्मान करें...!'

PunjabKesari

बता दें शुक्रवार की दोपहर को शिल्पा शेट्टी के वकील ने एक स्टेटमेंट शेयर करके कहा था कि इस जांच से उनकी क्लाइंट का कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने लिखा-टमीडिया में ऐसी खबरें आई हैं कि मेरी क्लाइंट शिल्पा शेट्टी कुंद्रा पर ईडी ने छापेमारी की है। ये खबरें सच नहीं हैं और मिसलीडिंग हैं। मेरे निर्देशानुसार, शिल्पा शेट्टी कुंद्रा पर ईडी की कोई छापेमारी नहीं हुई है क्योंकि उनका किसी भी तरह के अपराध से कोई लेना-देना नहीं है।'



 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!