कपिल शर्मा और नवजोत सिंह को एक्ट्रेस रोजलिन खान ने भेजा कानूनी नोटिस, कैंसर के इलाज के गलत दावे पर उठाया सवाल

Edited By suman prajapati, Updated: 29 Nov, 2024 12:40 PM

actress rozlyn khan sent a legal notice to kapil sharma and navjot singh

टीवी पर्सनालिटी और कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू इन दिनों 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में आ रहे हैं। उन्होंने हाल ही में कपिल शर्मा के इस शो में खुलासा किया कि उनकी पत्नी ने कैंसर से जंग के दौरान नीम के पत्तों को पानी में उबालकर पीया। हल्दी का...

मुंबई. टीवी पर्सनालिटी और कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू इन दिनों 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में आ रहे हैं। उन्होंने हाल ही में कपिल शर्मा के इस शो में खुलासा किया कि उनकी पत्नी ने कैंसर से जंग के दौरान नीम के पत्तों को पानी में उबालकर पीया। हल्दी का इस्तेमाल किया और कैंसर को हराया। टाटा मेमोरियल समेत कई बड़े मेडिकल संस्थानों और डॉक्टरों ने नवजोत सिद्धू के इस दावे को झूठा बताया था। वहीं, अब हाल ही में  एक्ट्रेस और कैंसर सर्वाइवर रोजलिन खान ने नवजोत सिंह और कपिल शर्मा को कानूनी नोटिस भेजा है। साथ ही मांग की है कि दोनों लोग सार्वजनिक रूप से माफी मांगें। 

PunjabKesari

 

एक रिपोर्ट के मुताबिक, एक्ट्रेस रोजलिन के वकील अली कासिफ खान देशमुख ने बताया कि नवजोत सिंह सिद्धू ने हाल ही अपनी पत्नी के कैंसर को हराने को लेकर जो दावा किया वो मेडिकल साइंस के खिलाफ है,  इसका कोई आधार भी नहीं है।  

झूठे दावे लोगों को गुमराह कर सकते

रोजलिन के वकील ने कहा- रोजलिन खान एक कैंसर सर्वाइवर हैं और उन्हें लगता है कि इस तरह के झूठे दावे और गलत जानकारी लोगों को गुमराह कर सकती है। उन्होंने कहा कि इस तरह के झूठे दावों से लोग मेडिकल साइंस पर भरोसा नहीं करेंगे और इस तरह से उपायों पर विश्वास करने लगेंगे, जिनका कोई वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है। ऐसे में उन्हें कानूनी नोटिस भेजा गया है।

PunjabKesari


वहीं रोजलिन खान के वकील से जब पूछा गया कि इस मामले में कपिल शर्मा और नेटफ्लिक्स को क्यों नोटिस भेजा गया तो उन्होंने बताया कि कपिल के शो में नवजोत सिद्धू ने ऐसा दावा किया था। इसे नेटफ्लिक्स ने अपने प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम भी किया था और करोड़ों लोगों ने इसे देखा। इसलिए वो लोग भी गुमराह हो सकते हैं।
माफी नहीं मांगी तो कोर्ट तक जाएगा मामला

अब एक्ट्रेस रोजलिन खान ने कपिल शर्मा और नवजोत सिद्धू के सामने तीन मांगे रखी हैं। इन मांगों को पूरा करने के लिए 14 दिन का समय दिया गया है। एक्ट्रेस के वकील के मुताबिक, अगर ये मांगे पूरी नहीं की गईं तो मामला कोर्ट तक जाएगा।

उसी प्लेटफॉर्म पर मांगे माफी
रोजलिन ने कहा है कि कपिल शर्मा और नवजोत सिद्धू को नेटफ्लिक्स के उसी प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करते हुए सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए, जहां कैंसर को लेकर ऐसे झूठे दावे किए थे। इतना ही नहीं, नेटफ्लिक्स को तुरंत ही उस एपिसोड को भी हटा देना चाहिए। साथ ही यह भी मांग की कि कपिल शर्मा और उनकी टीम को भविष्य में इस तरह के झूठे दावे करने या बढ़ावा देने से बचना चाहिए।
  
रोजलिन खान के वकील ने कहा कि उन्हें शक है कि नवजोत सिंह सिद्धू कैंसर जैसी जानलेवा और गंभीर बीमारी का राजनीतिक लाभ उठाने की कोशिश कर रहे हैं। इसमें उनका पॉलिटिकल एजेंडा शामिल हो सकता है। वकील ने कहा कि नवजोत सिंह सिद्धू वोटर्स को लुभाने और उनकी सहानुभूति के लिए कैंसर जैसी बीमारी का इस्तेमाल कर रहे हैं।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Punjab Kings

Royal Challengers Bangalore

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!