Edited By Rahul Rana, Updated: 26 Oct, 2025 11:22 AM

टीवी का सबसे चर्चित रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ इस हफ्ते फिर सुर्खियों में है। 25 अक्टूबर को प्रसारित हुए वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान ने ऐसा बयान दे दिया, जिसने घर के अंदर और सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी। शो के दौरान सलमान ने इशारा किया कि जल्द ही...
बॉलीवुड तड़का: टीवी का सबसे चर्चित रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ इस हफ्ते फिर सुर्खियों में है। 25 अक्टूबर को प्रसारित हुए वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान ने ऐसा बयान दे दिया, जिसने घर के अंदर और सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी। शो के दौरान सलमान ने इशारा किया कि जल्द ही घर में किसी कंटेस्टेंट की बतौर वाइल्ड कार्ड एंट्री कर सकती हैं। इस हिंट के बाद कैमरे पर सबसे ज़्यादा टेंशन में दिखे एक्टर अभिषेक बजाज, जो सलमान के जाते ही साथी कंटेस्टेंट अशनूर कौर से घबराए अंदाज़ में पूछ बैठे — “वो यहां तो नहीं आएगी ना?”
सलमान खान का हिंट और अभिषेक की बेचैनी
‘वीकेंड का वार’ में सलमान ने कंटेस्टेंट्स से कहा कि इस शो में हर कोई सुर्खियों में रहता है — “आप सब पर नज़र है। सोशल मीडिया पर फैंस, गर्लफ्रेंड्स, एक्स-गर्लफ्रेंड्स, वाइव्स, एक्स-वाइव्स... सबकी अपनी राय है।” इतना सुनते ही घरवालों में खुसर-पुसर शुरू हो गई। सब सोचने लगे कि आखिर सलमान ने किसकी “एक्स-वाइफ” की बात की? लेकिन सबसे ज़्यादा परेशान दिखे अभिषेक बजाज। उनके चेहरे पर टेंशन साफ झलक रही थी।
अशनूर को बोले अभिषेक – “वो यहां तो नहीं आएगी ना?”
एपिसोड खत्म होने के बाद भी अभिषेक इस बात से बाहर नहीं आ पाए। कैमरे पर उन्हें अशनूर कौर से बात करते देखा गया। अशनूर उन्हें शांत करने की कोशिश करती हैं और कहती हैं, “आपकी बाहर पीआर टीम है, वो संभाल लेगी। फैमिली भी है।” अशनूर फिर पूछती हैं, “क्या आपकी एक्स-वाइफ एक्ट्रेस हैं?” जिस पर अभिषेक तुरंत इंकार करते हैं। लेकिन घबराए अभिषेक बार-बार एक ही बात दोहराते हैं — “इससे क्या होगा... वो यहां तो नहीं आएगी ना?” इस क्लिप का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, और फैंस यह कयास लगा रहे हैं कि क्या सच में अभिषेक की एक्स-वाइफ शो में एंट्री करने वाली हैं?
कौन हैं अभिषेक बजाज की एक्स-वाइफ?
अभिषेक बजाज की एक्स-वाइफ का नाम आकांक्षा जिंदल है। दोनों ने 2017 में शादी की थी, लेकिन तीन साल बाद 2020 में तलाक हो गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, आकांक्षा ने अभिषेक पर धोखा देने का आरोप लगाया था, जबकि अभिषेक ने उन्हें “फेम डिगर” कहा था। अभिषेक के ‘बिग बॉस’ में एंट्री करने से पहले, उनकी टीम ने एक पोस्ट शेयर किया था जिसमें इस पुराने विवाद का भी ज़िक्र हुआ था।
आकांक्षा का बयान – “उसने मुझे धोखा दिया”
तलाक के बाद आकांक्षा जिंदल ने मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में अपनी शादी टूटने की वजह बताई थी। उन्होंने कहा: “हम लॉन्ग-डिस्टेंस रिलेशनशिप में थे, लेकिन सब कुछ बिखर गया। मेरा दिल टूट गया था। मुझे उसके व्यवहार से अंदाज़ा हो गया था कि ये रिश्ता नहीं चलेगा। उसने मुझे धोखा दिया, और उसके कई लड़कियों से संबंध थे।” आकांक्षा ने आगे बताया कि इंडस्ट्री के कई लोगों ने उन्हें अभिषेक के बारे में चेताया था और कुछ स्क्रीनशॉट भी सामने आए थे। “जब मैंने उससे सवाल किए, तो उसने खुद को पीड़ित दिखाने की कोशिश की और मुझे ही दोषी ठहराया,” आकांक्षा ने कहा।
फैंस की प्रतिक्रिया
सोशल मीडिया पर फैंस अब तरह-तरह की अटकलें लगा रहे हैं। कई यूजर्स का मानना है कि अगर आकांक्षा जिंदल सच में वाइल्ड कार्ड बनकर ‘बिग बॉस 19’ में एंट्री करती हैं, तो शो में बड़ा धमाका देखने को मिलेगा। वहीं कुछ लोग इसे शो की TRP बढ़ाने की चाल भी बता रहे हैं।