पेरेंटिंग या पागलपन...फोटो के चक्कर में बच्चे को जबरदस्ती शेर पर बिठाने लगा पिता, भड़के लोग

Edited By Smita Sharma, Updated: 18 Jun, 2025 04:44 PM

a father forces son to pose on lion back video viral

पिता का रोल मॉडल बनना बहुत जरूरी होता है क्योंकि वही बच्चों की सोच और आदतों को आकार देता है। लेकिन सोशल मीडिया पर एक पुराना वीडियो फिर से वायरल हो रहा है जो यह सोचने पर मजबूर कर रहा है कि क्या हर पिता इसके लिए तैयार है? दरअसल,वीडियो  में एक व्यक्ति...

मुंबई: पिता का रोल मॉडल बनना बहुत जरूरी होता है क्योंकि वही बच्चों की सोच और आदतों को आकार देता है। लेकिन सोशल मीडिया पर एक पुराना वीडियो फिर से वायरल हो रहा है जो यह सोचने पर मजबूर कर रहा है कि क्या हर पिता इसके लिए तैयार है? दरअसल,वीडियो  में एक व्यक्ति (जिसे बच्चे का पिता बताया जा रहा है) अपने बेटे को एक शेर के ऊपर जबरन बैठाकर फोटो खिंचवाता दिख रहा है वीडियो इंस्टाग्राम पेज Bad Parenting TV पर शेयर किया गया था जिसके बाद यह तेजी से वायरल हो गया और इसने लोगों के बीच जबरदस्त बहस छेड़ दी है।

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति छोटे बच्चे को शेर की पीठ पर बिठा रहा है। शुरुआत में शेर शांत नजर आता है लेकिन कुछ ही सेकंड में वह चिढ़ जाता है और पलटकर हमला करने की मुद्रा में आ जाता है। इस वीडियो को देखकर लोगों ने ना सिर्फ पेरेंटिंग पर सवाल खड़े किए हैं बल्कि जानवरों के प्रति क्रूरता पर भी नाराजगी जाहिर की है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को देख चुके एक यूजर ने लिखा, उस आदमी को जेल में डाल देना चाहिए। ये सीधे-सीधे बच्चे की जान को खतरे में डालना है।


 

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!