नोट में ऐसा क्या है भाई...500 रुपए के नोट पर लगी लाखों की बोली

Edited By Smita Sharma, Updated: 02 Jul, 2025 04:31 PM

500 note with lucky 777777 serial number goes viral

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक 500 रुपए की नोट की फोटो ने जबरदस्त हलचल मचा दी है। इस वायरल नोट की खासियत है उसका सीरियल नंबर-1DL 777777 यानी सारे अंक 7। इस अनोखे और रेयर नंबर को लोग 'लकी नोट' मानकर लोग मोटी रकम चुकाकर इसे खरीदने के लिए तैयार हो गए हैं।


मुंबई: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक 500 रुपए की नोट की फोटो ने जबरदस्त हलचल मचा दी है। इस वायरल नोट की खासियत है उसका सीरियल नंबर-1DL 777777 यानी सारे अंक 7। इस अनोखे और रेयर नंबर को लोग 'लकी नोट' मानकर लोग मोटी रकम चुकाकर इसे खरीदने के लिए तैयार हो गए हैं।

रेडिट के r/indiasocial पेज पर @ResponsibleWalrus361 नाम के यूज़र ने इस नोट की तस्वीर शेयर की और कैप्शन में लिखा, मुझे यह बेहद रेयर ₹500 का नोट मिला है क्या मैं इससे पैसे कमा सकता हूं? इसके बाद पोस्ट पर बाढ़ सी आ गई।अब तक इसे 9 हजार से ज्यादा अपवोट मिल चुके हैं और 700 से ज्यादा कमेंट्स आ चुके हैं।

EVERYONE, LOOK AT THIS
byu/ResponsibleWalrus361 inindiasocial

ज्योतिष और न्यूमरोलॉजी में नंबर 7 को शुभ और भाग्यशाली माना जाता है। इसी कारण कई लोग '777777' वाले नंबर को गुड लक सिंबल मानते हैं। नोट कलेक्टर्स के लिए भी ऐसे रेयर नंबर बेहद कीमती होते हैं। खासतौर पर जब कोई नोट रनिंग सीरियल नंबर (जैसे 111111, 123456, या 999999) में हो, तो उसकी वैल्यू कई गुना बढ़ जाती है।


 

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!