शादीशुदा वरुण बडोला का संगीता घोष संग प्यार..चलाया एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर! सालों बाद एक्टर ने बताया सच

Edited By Smita Sharma, Updated: 10 Apr, 2024 03:02 PM

varun badola had an extra marital affair with sangita ghosh

कुछ तो लोग कहेंगे...लोगों का काम है कहना..ये लाइन मनोरंजन जगत के स्टार्स लाइफ पर बिल्कुल ठीक बैठती है। कब किस स्टार का नाम किसी हीरोइन से तो किस एक्ट्रेस का नाम किसी हीरो से जुड़ जाए कहा नहीं जा सकता। यहां तक कि शादीशुदा स्टार्स का नाम भी उनके...

मुंबई: कुछ तो लोग कहेंगे...लोगों का काम है कहना..ये लाइन मनोरंजन जगत के स्टार्स लाइफ पर बिल्कुल ठीक बैठती है। कब किस स्टार का नाम किसी हीरोइन से तो किस एक्ट्रेस का नाम किसी हीरो से जुड़ जाए कहा नहीं जा सकता। यहां तक कि शादीशुदा स्टार्स का नाम भी उनके को-स्टार से जुड़ने में वक्त नहीं लगता।

PunjabKesari

ऐसा ही कुछ अस्तित्व: एक प्रेम कहानी', 'कोशिश: एक आशा', 'एक चाबी है पड़ोस में', 'और फिर सुबह होगी' शोज में खास पहचान बनाने वाले वरुण बडोला के साथ भी हुआ। सालों पहले उनका नाम एक को-एक्ट्रेस संग नाम जुड़ा।

PunjabKesari

ये एक्ट्रेस कोई और नहीं उनके साथ 'देश में निकला होगा चांद' की संगीता घोष थीं। जब उनका नाम संगीता घोष से जुड़ा तब वह शादीशुदा थे। उस समय खबरें आईं थी कि वरुण बडोला का संगीता घोष संग एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर मैरिटल अफेयर है। वहीं अब  कई साल बाद एक्टर ने इस पर चुप्पी तोड़ी है और सच बताया है। 

PunjabKesari


वरुण बडोला हाल ही में सिद्धार्थ कनन के शो में आए और कई राज खोले। इस दौरान एक्टर ने संगीता घोष और अपने रिलेशनशिप को लेकर उड़ रही खबरों पर भी विराम लगा दिया। एक्टर ने कहा- 'जब मैं संगीता के साथ काम कर रहा था तो पहले से शादीशुदा था। मेरी वाइफ राजेश्वरी सचदेव हैं लेकिन शो में हम दोनों की केमिस्ट्री देखकर लोगों को ऐसा लगा कि हम दोनों ने शादी कर ली है।' 

 

PunjabKesari


वरुण से पूछा गया कि क्या उन्हें कभी संगीता से प्यार हुआ था? एक्टर ने कहा-'नहीं हुआ था अगर हुआ होता तो उनके पास अच्छा मौका था आगे बढ़ाने का क्योंकि उस वक्त सब कुछ मेरे फेवर में था। हम दोनों इंडियन टेलीविजन के सबसे रोमांटिक कपल थे। हम दोनों पार्टी करते थे और घूमना फिरना भी होता था।'

PunjabKesari


 इंटरव्यू में वरुण से पूछा गया कि क्या ऐसी खबरों से उनकी वाइफ को 'जलन' नहीं होती है? इसके जवाब में एक्टर ने कहा-'नहीं-नहीं अगर आप उसे उसके दोस्तों के साथ देखोंगे तो ये सवाल मुझसे करोगे। ये एक चीज ऐसी है जो हम दोनों के रिलेशनशिप में कभी नहीं आई है।' 


बता दें कि वरुण बड़ोला ने सीरियल 'देश में निकला होगा चांद ' में देव मलिक का किरदार निभाया था। वहीं संगीता घोष परमिंदर के किरदार में नजर आई थीं। ये शो साल 2001 से 2005 तक चला था। शो को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला था।दोनों की जोड़ी ने टीवी पर आग लगा दी थी।


 

 

 

 

 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!