ऑस्कर अवॉर्ड्स 2024:'ओपेनहाइमर' को 7, 'पुअर थिंग्स' को 4 अवॉर्ड, किलियन बने बेस्ट एक्टर तो एमा बनी बेस्ट एक्ट्रेस

Edited By Smita Sharma, Updated: 11 Mar, 2024 11:53 AM

see the full list oscar 2024 winner

ऑस्कर अवॉर्ड मनोरंजन जगत का एक प्रतिष्ठित अवॉर्ड है। जिसे पाने की चाहत इंडस्ट्री से जुड़ा हर एक शख्स रखता है। उम्मीद लगाता है कि इस बार उसकी मूवी तमाम कैटगरी में नॉमिनेट होगी और किसी एक में तो तुक्का लग ही जाएगा। वहीं 96वें ऑस्कर अवॉर्ड के लिए लॉस...

लंदन: ऑस्कर अवॉर्ड मनोरंजन जगत का एक प्रतिष्ठित अवॉर्ड है। जिसे पाने की चाहत इंडस्ट्री से जुड़ा हर एक शख्स रखता है। उम्मीद लगाता है कि इस बार उसकी मूवी तमाम कैटगरी में नॉमिनेट होगी और किसी एक में तो तुक्का लग ही जाएगा। वहीं 96वें ऑस्कर अवॉर्ड के लिए लॉस एंजिलिस का डॉल्बी थिएटर 11 मार्च सुबह 4:30 बजे से लोगों की खचाखच भीड़ से भरा रहा। सामने रखी ऑस्कर की ट्रॉफी पर सबकी नजर थी कि आखिर ये किसे मिलेगी। 23 कैटगरी में ये अवॉर्ड दिया जाना था। जहां 'ओपेनहाइमर' ने बाजी मार ली। इस मूवी ने अलग-अलग कैटगरी में 7 अवॉर्ड्स अपने नाम किए। वहीं 'पुअर थिंग्स' ने भी 11 में से 4 ऑस्कर जीते हालांकि भारतीयों के चेहरे मायूसी से लटके हुए दिखाई दिए। क्योंकि सिर्फ एक डॉक्यूमेंट्री फीचर फिल्म नॉमिनेट हुई थी और उसे ये खिताब नहीं मिला। उसका नाम था 'टू किल ए टाइगर'। पढ़िए पूरी लिस्ट..

ऑस्कर 2024 विनर कैटगरी

ऑस्कर विनर्स के नाम

बेस्ट पिक्चर

ओपेनहाइमर

बेस्ट एक्ट्रेस

एम्मा स्टोन (पुअर थिंग्स)

बेस्ट एक्टर

किलियन मर्फी (ओपेनहाइमर)

बेस्ट डायरेक्टर

क्रिस्टोफर नोलन (ओपेनहाइमर)

बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग

व्हाट वाज आई मेड फॉर (बार्बी)

बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर

रॉबर्ट डाउनी जूनियर (ओपेनहाइमर)

बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस

डा'वाइन जॉय रैंडोल्फ (द होल्डओवर्स)

बेस्ट ओरिजनल स्कोर

लुडविग गोरानसन(ओपेनहाइमर)

बेस्ट साउंड

द जोन ऑफ इंटरेस्ट

बेस्ट लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म

द वंडरफुल स्टोरी ऑफ हेनरी शुगर

बेस्ट सिनेमेटोग्राफी

ओपेनहाइमर

बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर फिल्म

20 डेज इन मारियुपोल

बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म

द लास्ट रिपेयर शॉप

बेस्ट फिल्म एडिटिंग

ओपेनहाइमर

बेस्ट विजुअल इफेक्ट

गॉडजिला माइनस वन

बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म

द जोन ऑफ इंटरेस्ट

बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन

पुअर थिंग्स

बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन

पुअर थिंग्स

बेस्ट मेकअप एंड हेयरस्टाइलिंग

पुअर थिंग्स

बेस्ट एडेप्टेड स्क्रीनप्ले

अमेरिकन फिक्शन

बेस्ट ओरिजनल स्क्रीनप्ले

एनाटॉमी ऑफ ए फॉल

बेस्ट एनिमेटेड फीचर फिल्म

द बॉय एंड द हेरॉन

एनिमेटेड शॉर्ट मूवी

वॉर इस ओवर! इंस्पायर्ड बाई द म्यूजिक ऑफ जॉन एंड योको

 

 

 

 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!