Edited By suman prajapati, Updated: 25 Jul, 2023 12:25 PM
एक्ट्रेस सारा अली खान के घुमने वाले अंदाज से उनके फैंस अच्छे से वाकिफ हैं। फैंस को पता है कि सारा नई-नई जगहों पर घूमने का कितना शौक रखती हैं। कुछ दिनों पहले एक्ट्रेस को सोनमार्ग वैली और अमरनाथ यात्रा एंजॉय करते देखा गया था। वहीं अब हाल ही में सारा...
बॉलीवुड तड़का टीम. एक्ट्रेस सारा अली खान के घुमने वाले अंदाज से उनके फैंस अच्छे से वाकिफ हैं। फैंस को पता है कि सारा नई-नई जगहों पर घूमने का कितना शौक रखती हैं। कुछ दिनों पहले एक्ट्रेस को सोनमार्ग वैली और अमरनाथ यात्रा एंजॉय करते देखा गया था। वहीं अब हाल ही में सारा एक दरगाह में पहुंची। इसके बाद वह वहां लोगों के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करती नजर आईं, जिसकी तस्वीरें उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं।
तस्वीरों में देखा जा सकता है कि सारा अली खान दरगाह में दोनों हाथ फैलाकर दुआ मांग रही हैं।
अन्य वीडियोज में वह बच्चों के साथ मस्ती करती नजर आ रही हैं। तो कई तस्वीरों में कुदरत के नजारे लेती दिख रही हैं।
पोस्ट शेयर कर सारा ने कैप्शन में लिखा- ''प्रश्न: हमें शांति कहां और कैसे मिल सकती है?
उत्तर: हर जगह. बस भीतर देखो.''
सारा का ये पोस्ट फैंस को खूब पसंद आ रहा है और वे कमेंट कर एक्ट्रेस के इस अंदाज की खूब तारीफ कर रहे हैं।
वहीं, काम की बात करें तो सारा अली खान को हाल ही में फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' में देखा गया, जिसे दर्शकों का खूब प्यार मिला। फिल्म की सक्सेस के बाद अब एक्ट्रेस 'मेट्रो इन दिनों' में नजर आएंगी।