Edited By Sonali Sinha, Updated: 19 Apr, 2023 01:29 PM
रानी की यह फिल्म पहली हिंदी फिल्म बन चुकी है, जिसे नॉर्वे में सबसे ज्यादा देख गया है।
नई दिल्ली/टीम डिजिटल। रानी मुखर्जी की फिल्म 'मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे' की कमाई अभी भी बॉक्स ऑफिस पर बरकरार है। देश के अलग-अलग शहरों में 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला है। वहीं ना सिर्फ देश बल्कि नार्वे में भी फिल्म में पसंद किया जा रहा है।
नार्वे में छाई Mrs Chatterjee VS Norway
इतना ही नहीं, रानी की यह फिल्म पहली हिंदी फिल्म बन चुकी है, जिसे नॉर्वे में सबसे ज्यादा देख गया है। हालांकि, 'मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे' से पहले पठान, दंगल, बजरंगी भाईजान जैसी सुपरहिट फिल्म ने भी नार्वे में अच्छी कमाई की थी। ऐसा लगता है कि फिल्म कम से कम कुछ और हफ्तों तक सिनेमाघरों में टिकी रहेगी। फिल्म को अशिमा धिब्बर ने डायरेक्ट किया है। फिल्म की कहानी एक सच्ची घटना पर आधारित है, जिसमें नॉर्वे में रह रहे एक दंपती के केस ने ग्लोबल लेवल पर हड़कंप मचा दिया था।