रिश्तेदार लुवीना लोध ने महेश भट्ट पर लगाए गंभीर आरोप, कहा-वो डाॅन हैं,उन्होंने कई जिंदगियां बर्बाद कीं, मेरे पीछे पड़े हैं'

Edited By Smita Sharma, Updated: 23 Oct, 2020 05:00 PM

luviena lodh make serious allegations against mahesh bhatt and his family

बाॅलीवुड निर्देशक महेश भट्ट का विवादों से पुराना नाता है। वहीं सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में भी महेश भट्ट को लेकर कई आरोप सामने आए थे। इसी बीच अब एक और नया मामला सामने आया है, जहां फिल्म निर्माता पर उनकी ही एक रिश्तेदार और एक्ट्रेस लुवीना...

मुंबई: बाॅलीवुड निर्देशक महेश भट्ट का विवादों से पुराना नाता है। वहीं सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में भी महेश भट्ट को लेकर कई आरोप सामने आए थे। इसी बीच अब एक और नया मामला सामने आया है, जहां फिल्म निर्माता पर उनकी ही एक रिश्तेदार और एक्ट्रेस लुवीना लोध ने गंभीर आरोप लगाए। हाल ही में एक लुवीना लोध  का वीडियो सामने आया है।

PunjabKesari

वीडियो में वह महेश भट्ट पर उत्पीड़न के आरोप लगा रही हैं। लड़की ने महेश भट्ट के भांजे से शादी होने की बात भी कही और कथित तौर पर फिलहाल तलाक को लेकर केस फाइल किया।

PunjabKesari

 

वीडियो में लड़की कहती-'मैं ये वीडियो अपनी और परिवार की सुरक्षा को लेकर बना रही हूं। मेरी शादी महेश भट्ट के भांजे सुमित सबरवाल के साथ हुई थी, मैंने उनके खिलाफ तलाक का केस दायर किया था क्योंकि मुझे पता चला था कि वह ड्रग्स सप्लाई करते हैं और उनके फोन में भी अलग अलग तरह की लड़कियों की तस्वीरें होती हैं, जो वो डायरेक्टर्स को दिखाते हैं तो वो लड़कियां भी सप्लाई करते हैं। इन सारी बातों की जानकारी महेश भट्ट को है।'

PunjabKesari

महेश भट्ट को बताया 'डॉन'

 

महेश भट्ट पर आरोप लगाते हुए लुवीना कहती हैं- 'महेश भट्ट इंडस्ट्री का सबसे बड़ा डॉन है, जो ये पूरा सिस्टम ऑपरेट करता है। उनके नियम के हिसाब से नहीं चलने पर वह आपका जीना हराम कर देते हैं। फिल्म जगत में महेश भट्ट ने कई लोगों की जिंदगी बर्बाद की है। पीछे से एक फोन करने पर लोगों का काम चला जाता है।' वह आगे कहती हैं- 'जब से मैंने केस फाइल किया है वो हाथ धोकर मेरे पीछे पड़े हैं। मेरे घर में घुसने की कोशिश कर रहे हैं, मुझे घर से निकालने की कोशिश कर रहे हैं। पुलिस स्टेशन में भी बात नहीं सुनी जाती और कोई कार्रवाई नहीं होती।'

 

किसी गलत हादसे की संभावना की ओर इशारा करते हुए कहती हैं- 'अगर मुझे या मेरे परिवार को कुछ हो जाता है तो महेश भट्ट, मुकेश भट्ट, सुमित सबरवाल, साहिल सहगल और कुमकुम सहगल इसके जिम्मेदार होंगे। कम से कम लोगों को  इनकी सच्चाई पता चले कि इन्होंने कितने लोगों की जिंदगी खराब की है क्योंकि महेश भट्ट बहुत ताकतवर व्यक्ति है।'

 
 
 
 
 
 
 
 

I m being harrased by Mahesh Bhatt & family. Pls support.

A post shared by Actor | Luviena Lodh (@luvienalodh) on Oct 23, 2020 at 2:26am PDT

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!