27 साल की एक्ट्रेस यू जू-उन ने की आत्महत्या,सुसाइड नोट में लिखा-'मेरा दिल चिल्लाता है.. मैं जीना नहीं चाहती'

Edited By Smita Sharma, Updated: 30 Aug, 2022 11:30 AM

korean actress yoo joo eun commits suicide at age 27

दक्षिण कोरिया इंडस्ट्री से हाल ही में एक बुरी खबर सामने आई है। खबर है कि बिग फॉरेस्ट से डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस यू जू-उन का निधन हो गया है। यू जू-उन ने सोमवार (29 अगस्त) को आत्महत्या की। यू जू-उन ने 27 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। उनके परिवार ने...

लंदन: दक्षिण कोरिया इंडस्ट्री से हाल ही में एक बुरी खबर सामने आई है। खबर है कि बिग फॉरेस्ट से डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस यू जू-उन का निधन हो गया है। यू जू-उन ने सोमवार (29 अगस्त) को आत्महत्या की। यू जू-उन ने 27 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। उनके परिवार ने उनकी मौत की खबर की पुष्टि की। यह भी बताया गया कि यू जू ने अपने माता-पिता के नाम एक सुसाइड नोट भी लिखा।

PunjabKesari

 इंग्लिश वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक यू जू-उन ने अपने सुसाइड नोट में लिखा- 'मुझे सबसे पहले आपको छोड़कर जाने के लिए खेद है। खासतौर पर मुझे मां, पिताजी, दादी और बड़े भाई के लिए दुख है। मेरा दिल चिल्लाता है कि मैं जीना नहीं चाहती। मेरे बिना जीवन खाली हो सकता है लेकिन कृपया बहादुरी से जिएं। मैं हर चीज पर नजर रखूंगी। रोओ मत। आप दुखी होंगे।'

PunjabKesari

उन्होंने आगे लिखा- 'पिछले कई दिनों से सोच रही थी।मैं अभी बिल्कुल भी उदास नहीं हूं। मैं दृढ़ और शांत महसूस करती हूं। मुझे लगता है कि ऐसा इसलिए है क्योंकि मैंने इस बारे में लंबे समय से सोचा है। मैंने ऐसा सुखी जीवन जिया है जिसकी मैं हकदार थी इसलिए मेरे लिए इतना ही काफी है। यह काफी है तो बिना किसी पर दोष मढ़े बिना जा रही हूं।'

 

PunjabKesari

यू जू-उन ने अपने सुसाइड नोट में आगे लिखा- 'मैं मरी नहीं हूं इसलिए सब लो, कृपया अच्छे से जिएं। मुझे आशा है कि मेरे अंतिम संस्कार में बहुत से लोगों को बुलाया जाएगा और मैं हर किसी को पहली बार थोड़ी देर में देखना चाहती हूं और किसी ऐसे व्यक्ति को देखना चाहती हूं जिसके लिए यह कठिन समय रहा हो।'

PunjabKesari

 

आखिर में एक्ट्रेस ने लिखा-'और मेरे सभी प्यारे परिवार, करीबी और दोस्तों को मुझे संजोने और मुझे प्यार करने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। यही मेरी ताकत और मेरी मुस्कान थी। मैं अंत तक अविस्मरणीय यादों के साथ रही इसलिए मुझे लगता है कि मैंने एक सफल जीवन जिया है। मुझे समझने और गले लगाने के लिए धन्यवाद। मुझे खेद है कि मैं इसे अच्छी तरह व्यक्त नहीं कर सकती लेकिन आप अभी भी समझेंगे कि मुझे कैसा लगता है ना?'

यू जू-उन ने साल 2018 में बिग फॉरेस्ट से डेब्यू किया था। उन्होंने यू जू ने‘जोसियन सर्वाइवल पीरियड’ जैसे टीवी शो में काम किया था।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!