हॉरर स्टार एम्मा रॉबर्ट्स ने कोडी जॉन से की सगाई, तस्वीर के जरिए बयान किया प्यार!

Edited By Shivani Soni, Updated: 17 Jul, 2024 12:41 PM

horror star emma roberts engaged to cody john expressed love through picture

अमेरिकन हॉरर स्टोरी स्टार एम्मा रॉबर्ट्स अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। वह अपने कुछ सह-कलाकारों को डेट कर चुकी  हैं

मुंबई. अमेरिकन हॉरर स्टोरी स्टार एम्मा रॉबर्ट्स अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहती हैं । वह अपने  कुछ सह-कलाकारों को डेट कर चुकी हैं । वैसे उनके लिए डेटिंग के क्षेत्र में कोई नई बात नहीं हैं!  एक्ट्रेस ने एलेक्स पेटीफ़र, कॉर्ड ओवरस्ट्रीट और सबसे खास तौर पर इवान पीटर्स ,और तमाम स्टार्स को डेट किया। सिंगर गैरेट हेडलंड और एम्मा ने 2020 में एक बच्चे का को जन्म दिया था। मगर यूएस वीकली ने जनवरी 2022 में जोड़े के ब्रेकअप की पुष्टि की थी।


  PunjabKesari

PunjabKesari

अब हाल ही में एम्मा ने बॉयफ्रेंड कोडी जॉन के साथ से सगाई कर ली है। इसकी जानकारी उन्होने सोशल मीडिया द्वारा एक तस्वीर शेयर कर बताया, आप तस्वीर में देख सकते है, जिसमें उनकी  उंगली पर सगाई की अंगूठी नज़र आई और लिखा  16 जुलाई, 2024 को पोस्ट के ज़रिए❤️ अपनी सगाई की घोषणा की । उन्होंने प्रस्ताव के लिखा, "मेरी माँ सबको बताने से पहले मैं इसे यहाँ डाल रही हूँ ।" यह दोनों एक साथ बेहद खूबसूरत लग रहे हैं। यह दोनों एक साथ बेहद खूबसूरत लग रहे हैं।

 

 

 

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!