Edited By Smita Sharma, Updated: 08 Mar, 2024 01:34 PM
एक्ट्रेस रुपाली गांगुली ने टीवी सीरियल 'अनुपमा' के किरदार से दर्शकों के दिलों में और घर-घर में अपनी खास जगह बनाई। रुपाली इन दिनों की टीवी की नंबर वन बहू के रूप में जानी जाती हैं। वहीं पब्लिक प्लेस पर उनके जेश्चर पर भी लोगों की निगाहें रहती हैं।
मुंबई: एक्ट्रेस रुपाली गांगुली ने टीवी सीरियल 'अनुपमा' के किरदार से दर्शकों के दिलों में और घर-घर में अपनी खास जगह बनाई। रुपाली इन दिनों की टीवी की नंबर वन बहू के रूप में जानी जाती हैं। वहीं पब्लिक प्लेस पर उनके जेश्चर पर भी लोगों की निगाहें रहती हैं।
अब हाल ही में रुपाली का एक वीडियो सामने आया है जो इस समय चर्चा में है। ये वीडियो एयरपोर्ट का है जहां वह पति के पैर छूती दिख रही हैं। इस वीडियो में रुपाली अपनी फैमिली के साथ दिख रही हैं। इस वीडिये में वह अपने पति और बेटे के साथ दिख रही हैं।
ऐसा लग रहा कि रुपाली किसी काम से कहीं रवाना हो रही हैं और उन्हें छोड़ने के लिए उनके हसबैंड और उनका बेटा भी वहां पहुंचा है। वीडियो में बाय करते हुए रुपाली पहले हसबैंड के पैर छूती हैं और फिर उन्हें देखकर उनका बेटा भी पापा के पैर छूता दिख रहा है।
जहां कुछ लोगों को रुपाली का ये अंदाज पसंद आया। वहीं काफी लोगों को रुपाली का ये अंदाज पसंद नहीं आया है। एक ने कहा- 'वास्तव में इसकी जरूरत नहीं, इसमें ऐसा कुछ नहीं जिसका महिमामंडन किया जाना चाहिए।'
एक और ने कहा-' माता-पिता के पैर छूइए, हसबैंड के पैर छूने की क्या जरूरत है और क्यों छूना चाहिए।' एक और ने कहा- 'इस माइंडसेट को उखाड़ फेकिए की सक्सेस पति के आशीर्वाद से आती है।' एक ने कहा- 'अगर इनको ये सब दिल से करना है तो घर में करना चाहिए था, यहां कैमरे के सामने नहीं।'
बता दें कि सीरियल 'अनुपमा' का लेटेस्ट ट्रैक इस वक्त लोगों को खास पसंद नहीं आ रहा है। अनुपमा एक बार फिर गहरी मुसीबत में पड़ जाती है जब उसके बड़े बेटे तोषू ने उसे चोरी के मामले में फंसा दिया। इस बार वह सारी हदें पार कर देता है क्योंकि वह कार्यक्रम से हीरे का हार चुराने की कोशिश करता है और जैसे ही वह देखता है कि पुलिस डकैती के बाद भाग रही है, तो वह हार अपनी मां अनु के हैंडबैग में रख देता है।