मेरा पति देवता है....एयरपोर्ट पर टीवी की 'अनुपमा' ने छूए पति के पैर,यूजर्स बोले- 'पेरेंट्स के पैर छूएं, हसबैंड के पैर छूने की क्या जरूरत'

Edited By Smita Sharma, Updated: 08 Mar, 2024 01:34 PM

anupama aka rupali ganguly touched husband ashwin feet at airport

एक्ट्रेस रुपाली गांगुली ने टीवी सीरियल 'अनुपमा' के किरदार से दर्शकों के दिलों में और घर-घर में अपनी खास जगह बनाई। रुपाली इन दिनों की टीवी की नंबर वन बहू के रूप में जानी जाती हैं। वहीं पब्लिक प्लेस पर उनके जेश्चर पर भी लोगों की निगाहें रहती हैं।

मुंबई: एक्ट्रेस रुपाली गांगुली ने टीवी सीरियल 'अनुपमा' के किरदार से दर्शकों के दिलों में और घर-घर में अपनी खास जगह बनाई। रुपाली इन दिनों की टीवी की नंबर वन बहू के रूप में जानी जाती हैं। वहीं पब्लिक प्लेस पर उनके जेश्चर पर भी लोगों की निगाहें रहती हैं।

PunjabKesari

अब हाल ही में रुपाली का एक वीडियो सामने आया है जो इस समय चर्चा में है। ये वीडियो एयरपोर्ट का है जहां वह पति के पैर छूती दिख रही हैं। इस वीडियो में रुपाली अपनी फैमिली के साथ दिख रही हैं। इस वीडिये में वह अपने पति और बेटे के साथ दिख रही हैं।

PunjabKesari

ऐसा लग रहा कि रुपाली किसी काम से कहीं रवाना हो रही हैं और उन्हें छोड़ने के लिए उनके हसबैंड और उनका बेटा भी वहां पहुंचा है। वीडियो में बाय करते हुए रुपाली पहले हसबैंड के पैर छूती हैं और फिर उन्हें देखकर उनका बेटा भी पापा के पैर छूता दिख रहा है।

PunjabKesari

जहां कुछ लोगों को रुपाली का ये अंदाज पसंद आया। वहीं काफी लोगों को रुपाली का ये अंदाज पसंद नहीं आया है। एक ने कहा- 'वास्तव में इसकी जरूरत नहीं, इसमें ऐसा कुछ नहीं जिसका महिमामंडन किया जाना चाहिए।'

 

PunjabKesari

PunjabKesari

एक और ने कहा-' माता-पिता के पैर छूइए, हसबैंड के पैर छूने की क्या जरूरत है और क्यों छूना चाहिए।' एक और ने कहा- 'इस माइंडसेट को उखाड़ फेकिए की सक्सेस पति के आशीर्वाद से आती है।' एक ने कहा- 'अगर इनको ये सब दिल से करना है तो घर में करना चाहिए था, यहां कैमरे के सामने नहीं।'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

बता दें कि सीरियल 'अनुपमा' का लेटेस्ट ट्रैक इस वक्त लोगों को खास पसंद नहीं आ रहा है। अनुपमा एक बार फिर गहरी मुसीबत में पड़ जाती है जब उसके बड़े बेटे तोषू ने उसे चोरी के मामले में फंसा दिया। इस बार वह सारी हदें पार कर देता है क्योंकि वह कार्यक्रम से हीरे का हार चुराने की कोशिश करता है और जैसे ही वह देखता है कि पुलिस डकैती के बाद भाग रही है, तो वह हार अपनी मां अनु के हैंडबैग में रख देता है। 


 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!