Edited By suman prajapati, Updated: 04 Aug, 2024 04:22 PM
केरल के वायनाड में कुदरक के प्रकोप लैंडस्लाइड में कई लोगों ने अपनी जाने गंवा दी। वहां हुए भूस्खलन से दबकर अब तक 341 से ज्यादा मौतें हो गई है। बीते एक हफ्ते से वहां रेस्क्यू टीम का सर्च ऑपरेशन जारी है। ऐसे में आम लोगों से लेकर सेलेब्स तक वहां के...
बॉलीवुड तड़का टीम. केरल के वायनाड में कुदरक के प्रकोप लैंडस्लाइड में कई लोगों ने अपनी जाने गंवा दी। वहां हुए भूस्खलन से दबकर अब तक 341 से ज्यादा मौतें हो गई है। बीते एक हफ्ते से वहां रेस्क्यू टीम का सर्च ऑपरेशन जारी है। ऐसे में आम लोगों से लेकर सेलेब्स तक वहां के पीड़ितों की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ा रहे हैं। रश्मिका मंदाना, मोहन लाल के बाद अब साउथ एक्टर अल्लू अर्जुन भी पीड़ित लोगों की मदद के लिए आगे आए हैं।
अल्लू अर्जुन ने वायनाड में हुई भूस्खलन की घटना में केरल सीएम रिलीफ फंड में 25 लाख रुपये दान किए है। एक्टर के इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस बात का खुलासा हुआ है और उन्होंने लिखा- ''मैं वायनाड में हाल ही में हुए भूस्खलन से बहुत दुखी हूं। केरल ने मुझे हमेशा बहुत प्यार दिया है और मैं पुनर्वास के काम में मदद के लिए केरल सीएम रिलीफ फंड में 25 लाख रुपये दान करके अपना योगदान देना चाहता हूं''।
इससे पहले एक्टर मोहनलाल ने वायनाड पीड़ितों की मदद के लिए 3 करोड़ रुपए दान करते हुए लिखा था- 'मेरी 122 इन्फेंट्री बटालियन, टीए मद्रास के सैनिकों और बचाव दल के साहसी प्रयासों को देखना बहुत ही भावुक करने वाला था। उनका निस्वार्थ समर्पण आशा की किरण जगाता है। हम सब मिलकर पुनर्निर्माण करेंगे, स्वस्थ होंगे और और मजबूत होकर उभरेंगे।
वहीं, अल्लू अर्जुन के काम की बात करें तो वह जल्द ही फैंस के लिए पुष्पा 2 लेकर आने वाले हैं। उनकी यह फिल्म इस साल 6 दिसंबर को थिएटर्स में रिलीज होगी। फिल्म में अल्लू के साथ एक बार फिर रश्मिका मंदाना लीड रोल में नजर आएंगी।