पुराने माॅडल से अधिक स्पोर्टी और स्टाइलिश लुक के साथ भारत में लाॅन्च हुईं 2022 KTM RC390,कीमत 3.14 लाख रुपए

Edited By Smita Sharma, Updated: 08 May, 2022 02:24 PM

2022 ktm rc 390 launch in india at 3 14 lakh

बजाज ऑटो की सब्सिडियरी कंपनी KTM ने भारत में नई 2022 KTM RC 390 को लॉन्च कर दिया है। नई 2022 KTM RC 390 को 3.14 लाख रुपए की कीमत में खरीदा जा सकता है। यह बाइक अपने पुराने मॉडल से 36,000 रुपए अधिक महंगी है। पुराने केटीएम आरसी 390 की तुलना में ये अधिक...

ऑटो डेस्क: बजाज ऑटो की सब्सिडियरी कंपनी KTM ने भारत में नई 2022 KTM RC 390 को लॉन्च कर दिया है। नई 2022 KTM RC 390 को 3.14 लाख रुपए की कीमत में खरीदा जा सकता है। यह बाइक अपने पुराने मॉडल से 36,000 रुपए अधिक महंगी है। नई जनरेशन KTM RC  390 पूरी तरह नए डिजाइन में पेश की गई है।

PunjabKesari

पुराने केटीएम आरसी 390 की तुलना में ये अधिक स्पोर्टी, स्टाइलिश और अपडेटेड दिखती है।नई जनरेशन KTM RC  390 का वजन भी अपने पुराने मॉडल से लगभग 7 किलोग्राम कम है जिससे बाइक अब पहले से अधिक माइलेज भी निकलेगी।

PunjabKesari

डिजाइन की बात करें तो नई KTM RC 390 में सामने की तरफ हेडलैंप के लिए एक नया लेआउट मिलता है जिसमें एलईडी हेडलाइट, टर्न इंडिकेटर्स और डीआरएल के साथ पूरी तरह नया ऑल-एलईडी सेट-अप किया गया है।

PunjabKesari
 फीचर्स के मामले में भी इस बाइक में अपडेट किया गया।  नई KTM RC 390 में ब्लूटूथ इनेबल्ड टीएफटी इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले मिलता है जो म्यूजिक कंट्रोल, कॉल/एसएमएस अलर्ट और टर्न नेविगेशन जैसे फीचर्स मिल रहे हैं.


इसमें केटीएम के सुपरमोटो एबीएस मोड, कॉर्नरिंग एबीएस, कॉर्नरिंग ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम के साथ ऑप्शनल बाई-डायरेक्शनल क्विक-शिफ्टर सहित कई इलेक्ट्रॉनिक एड्स भी मिलते हैं। इसके अलावा इसमें मल्टीफंक्शनल स्विचगियर शामिल हैं।नए स्विचगियर का उपयोग करके राइडर्स चलते-फिरते म्यूजिक प्लेबैक और फोन कॉल्स को नियंत्रित कर सकते हैं।

PunjabKesari

नई जनेरशन की KTM RC 390 के इंजन की बात करें तो इसमें कुछ मामूली बदलाव किया गया है। नई RC 390 में 373.2cc का सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड बीएस6 इंजन लगाया गया है। यह इंजन 43.5 बीएचपी की अधिकतम पावर और 37 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
 

 

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!