जीशान कादरी ने बिग बॉस 19 के घर में छुपे सच का किया खुलासा, अमाल, शहबाज और बसीर पर लगे आरोप

Edited By Rahul Rana, Updated: 15 Oct, 2025 05:42 PM

zeeshan qadri reveals the truth hidden in the bigg boss 19 house

रिएलिटी शो बिग बॉस 19 से हाल ही में एलिमिनेट हुए अभिनेता, लेखक और निर्माता जीशान कादरी ने शो से बाहर आते ही बड़ा खुलासा किया है। घर में दमदार गेम खेलने के बावजूद जीशान को सबसे कम वोट मिलने के बाद बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। बाहर आते ही उन्होंने न...

बॉलीवुड तड़का: रिएलिटी शो बिग बॉस 19 से हाल ही में एलिमिनेट हुए अभिनेता, लेखक और निर्माता जीशान कादरी ने शो से बाहर आते ही बड़ा खुलासा किया है। घर में दमदार गेम खेलने के बावजूद जीशान को सबसे कम वोट मिलने के बाद बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। बाहर आते ही उन्होंने न केवल अपने ग्रुप के सदस्यों पर निशाना साधा, बल्कि खुलकर अमाल मलिक, शहबाज और बसीर पर ‘पीठ पीछे खेल खेलने’ का आरोप लगाया।

जीशान ने कहा – “अमाल दोगला है”
हाल ही में हुए इंटरव्यू में जीशान ने बिना किसी लागलपेट के अमाल मलिक पर सीधा वार किया। उन्होंने कहा: “मेरे लिए, अमाल दोगला है। वो मेरे सामने अच्छा बनता था और पीठ पीछे मेरे खिलाफ बोलता था। मुझे सबसे ज़्यादा दुख उसी से हुआ। अगर बात करनी थी तो सामने करता, पीठ पीछे क्यों? मैं हमेशा खुलकर खेला, लेकिन मुझे धोखा मिला।” जीशान का दावा है कि अमाल, शहबाज और बसीर ने उनकी गैरमौजूदगी में रणनीतियां बनाई और उसे एलिमिनेट करने की कोशिशें की।

शहबाज और बसीर पर भी लगाए आरोप
जीशान ने आगे कहा कि उन्हें भरोसा था कि कम से कम उनका ग्रुप उन्हें सपोर्ट करेगा, लेकिन शो में रहते हुए और एलिमिनेशन के बाद उन्होंने जो वीडियोज देखे, उससे उन्हें झटका लगा। “ये वही लोग थे जो कहते थे कि ‘भाई-भाई हैं’, लेकिन पीछे से चालें चल रहे थे। किसी ने मुझे रास्ता नहीं दिखाया, ना ही सपोर्ट किया।”

 

 

तान्या मित्तल को बताया ‘स्वार्थी’
एक अन्य इंटरव्यू में पिंकविला से बातचीत के दौरान जीशान ने कंटेस्टेंट तान्या मित्तल पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा: “तान्या बेहद स्वार्थी हैं। एक बार उन्होंने मुझे कहा था – ‘जाओ अपनी बहन के पास बैठो जिसने तुम्हें पूल में फेंका।’ मुझे उस वक़्त बहुत बुरा लगा था।” जीशान ने यह भी दावा किया कि तान्या ने बाद में माफी मांगी, लेकिन वह भी केवल अपनी इमेज बचाने के लिए।

एलिमिनेशन को बताया ‘अनुचित’
जीशान कादरी ने अपने एलिमिनेशन को लेकर भी नाराजगी जाहिर की और कहा कि उन्हें जानबूझकर बाहर किया गया। उन्होंने कहा कि दर्शकों को जो दिखाया गया, वह पूरी सच्चाई नहीं थी। “मैंने किसी को धोखा नहीं दिया, हमेशा अपने दोस्तों के लिए खड़ा रहा। लेकिन मुझे मेरे ही ग्रुप ने बाहर करवा दिया। यह एलिमिनेशन नहीं, एक प्लान था।”

क्या वापसी करेंगे जीशान?
फैंस इस बात पर चर्चा कर रहे हैं कि क्या जीशान बतौर वाइल्ड कार्ड घर में वापसी कर सकते हैं। हालांकि इस पर अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है, लेकिन उनके हालिया बयानों ने शो के बाकी कंटेस्टेंट्स को कटघरे में खड़ा जरूर कर दिया है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!