Edited By Smita Sharma, Updated: 10 Jan, 2025 04:13 PM
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में महिला हारमोनियम पर 'स्त्री 2' का साॅन्ग "आज की रात" गाते हुए नजर आ रही है। हालांकि वीडियो की असली खासियत ये है कि इसमें महिला का क्यूट सा बेटा उनके द्वारा गाए जा रहे गाने पर...
मुंबई: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में महिला हारमोनियम पर 'स्त्री 2' का साॅन्ग "आज की रात" गाते हुए नजर आ रही है। हालांकि वीडियो की असली खासियत ये है कि इसमें महिला का क्यूट सा बेटा उनके द्वारा गाए जा रहे गाने पर बेहतरीन डांस करता हुआ नजर आ रहा है। वीडियो में यह बच्चा तमन्ना भाटिया के एक-एक डांस मूव्स को कॉपी करते हुए सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है। शायद यही वजह है कि यह वीडियो खूब देखा और शेयर किया जा रहा है।बच्चे की मासूमियत और उत्साह ने हर किसी का दिल जीत लिया।बच्चे के डांस मूव्स इतने प्यारे और मजेदार हैं कि मां गाते हुए खुद को हंसने से रोक नहीं पाईं।इस अनोखी परफॉर्मेंस को देखकर सोशल मीडिया पर लोगों ने खूब प्यार दिया।
यह पहली बार नहीं है जब "आज की रात" गाना सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा हो. कुछ दिन पहले एक छोटे लड़के का वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वह फूड कोर्ट में टेबल पर चढ़कर "आज की रात" गाने पर डांस कर रहा था।