Rise and Fall से आउट हुए दो कंटेस्टेंट, संगीत फोगाट का हुआ इमोशनल एग्जिट

Edited By suman prajapati, Updated: 15 Sep, 2025 11:21 AM

two contestants eliminated from rise and fall

रियलिटी शो ‘राइस एंड फॉल’ का लेटेस्ट एपिसोड कई ट्विस्ट और टर्न से भरपूर रहा। बिल्कुल बिग बॉस की तरह यहां भी वीकेंड का मतलब एविक्शन होता है और इस बार भी ऐसा ही हुआ। नॉमिनेशन में चार कंटेस्टेंट्स—नौरीन, आरूष, अनाया और आकृति—का नाम था, जिसमें से दो...

मुंबई. रियलिटी शो ‘राइस एंड फॉल’ का लेटेस्ट एपिसोड कई ट्विस्ट और टर्न से भरपूर रहा। बिल्कुल बिग बॉस की तरह यहां भी वीकेंड का मतलब एविक्शन होता है और इस बार भी ऐसा ही हुआ। नॉमिनेशन में चार कंटेस्टेंट्स—नौरीन, आरूष, अनाया और आकृति—का नाम था, जिसमें से दो प्रतियोगियों को घर से बेघर होना पड़ा। 

जनता ने बचाया आरूष भोला

शो के होस्ट ने घोषणा की कि जनता के वोटों के आधार पर आरूष भोला को सबसे पहले सुरक्षित कर दिया गया। यह सुनकर उनके फैंस काफी खुश हुए। अब बच गए तीन कंटेस्टेंट—नौरीन, अनाया और आकृति।

PunjabKesari

 



इसके बाद फैसला पावर रूलर्स के हाथ में आया कि वे किसे शो से बाहर करेंगे। सभी रूलर्स ने आपसी सहमति बनाते हुए नौरीन को एलिमिनेट कर दिया। नौरीन का सफर यहां खत्म हुआ, लेकिन उनका गेमप्ले दर्शकों को जरूर याद रहेगा।

PunjabKesari

 

संगीता का इमोशनल एग्जिट

एलिमिनेशन के कुछ ही समय बाद शो में एक बड़ा एग्जिट हुआ। दरअसल, संगीता फोगाट के ससुराल से बुरी खबर सामने आई। ससुर के निधन के कारण संगीता को अचानक शो छोड़ना पड़ा। हालांकि मेकर्स ने साफ किया है कि वो कब तक वापस लौटेंगी, यह उनके निजी हालात पर निर्भर करेगा।


आने वाले एपिसोड में बड़ा ट्विस्ट

शो का प्रोमो बताता है कि 15 सितंबर के एपिसोड में एक और बड़ा ट्विस्ट आने वाला है। नयनदीप को पावर मिलती है कि वो एक कंटेस्टेंट चुनें। उन्होंने अर्जुन को चुना। अर्जुन से पूछा गया कि वे किस रूलर को अल्टीमेट रूलर की रेस से बाहर करना चाहेंगे। सभी को लगा कि वे अरबाज, आदित्य या धनश्री का नाम लेंगे, लेकिन उन्होंने चौंकाते हुए पवन सिंह को चुन लिया। इस फैसले के बाद वर्कर्स भी अर्जुन से नाराज़ होते दिखेंगे।

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!