'तारक मेहता...' के मेकर्स ने 'सोनू' को भेजा लीगल नोटिस,'गोली' के बाद अब पलक सिंधवानी भी छोड़ देंगी शो

Edited By Smita Sharma, Updated: 27 Sep, 2024 08:34 AM

tmkoc makers send legal notice to sonu aka palak sidhwani

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' टीवी का मोस्ट पॉपुलर शो है। इस शो के कई किरदार ऐसे हैं जो सालों से इस शो का हिस्सा हैं जो अब एक परिवार के रूप में काम कर रहे हैं। इस शो ने नए चेहरे को पहचान दी है। बच्चे से लेकर बड़ा तक हर कोई इस शो को देखता है, लेकिन...

मुंबई:'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' टीवी का मोस्ट पॉपुलर शो है। इस शो के कई किरदार ऐसे हैं जो सालों से इस शो का हिस्सा हैं जो अब एक परिवार के रूप में काम कर रहे हैं। इस शो ने नए चेहरे को पहचान दी है। बच्चे से लेकर बड़ा तक हर कोई इस शो को देखता है, लेकिन बीते 2 सालों से शो किसी ना किसी दांव पेंच में फंस ही जाता है लेकिन इस बार शो नहीं बल्कि शो का एक पॉपुलर किरदार बुरा फंस गया है।

PunjabKesari

 

खबर है कि शो के प्रोडक्शन हाउस नीला फिल्म प्रोडक्शंस ने पलक सिंधवानी को लीगल नोटिस भेजा है। पलक शो में सोनू भिड़े का रोल प्ले कर रही हैं जिनपर मेकर्स ने कॉन्ट्रैक्ट ब्रीच का आरोप लगाया है। नोटिस में आरोप है कि पलक ने एक्सक्लूसिव आर्टिस्ट कॉन्ट्रैक्ट के कई नियमों के साथ खिलवाड़ किया है जिससे शो और प्रोडक्शन कंपनी को काफी नुकसान हुआ है। 

PunjabKesari

 

पलक सिंधवानी को बिना सहमति लिए कॉन्ट्रैक्ट के खिलाफ जाकर एंडोर्समेंट और थर्ड पार्टी से जुड़े मामले में लीगल नोटिस जारी किया गया है। कई ओरल और लिखित चेतावनियों के बावजूद पलक ने ये सब जारी रखा। इसकी वजह से कैरेक्टर और शो दोनों को नुकसान हुआ जिसके चलते नीला फिल्म प्रोडक्शंस को कानूनी कार्रवाई करने के लिए मजबूर होना पड़ा है।मेकर्स ने लीगल नोटिस के साथ ही एक्ट्रेस से मुआवजे की मांग की है।

PunjabKesari

बता दें कि पहले तो पलक लीगल नोटिस को एक अफवाह बता रही थीं लेकिन मेकर्स ने पलक की गलतफहमी को दूर करके उन्हें लीगल नोटिस भेज दिया है। इसके बाद पलक ने इस नोटिस का जवाब भी दिया है। ऐसा माना जा रहा है कि पलक इस शो को छोड़ देंगी। 


बता दें कि तारक मेहता का शो इन दिनों अपने एपिसोड्स से ज्यादा उससे जुड़े किरदारों को लेकर खबरों में बना रहता है। बीते कई समय से इस शो से जुड़े किरदारों को लेकर कोई ना कोई खबर आती रहती है।  कभी शो के पुराने सोडी उर्फ गुरचरण सिंह गुम हो जाते हैं तो कभी मेहता साहब यानि शैलेश लोढ़ा पैसे ना मिलने पर केस करते हैं। इतना ही नहीं शो की मिसेज सोडी उर्फ  जेनिफर मिस्त्री ने तो असित मोदी पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगा दिया था।  

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!