Edited By suman prajapati, Updated: 25 Nov, 2023 05:15 PM
आज के समय में अक्सर लोगों को एलर्जी की समस्या देखने को मिलती है। किसी को दाल, किसी को बैंगन तो किसी को दही जैसी फूड आइटम से एलर्जी होती है, लेकिन क्या आप सोच सकते हैं कि किसी शख्स को 37 से अधिक खाने की चीजों से एलर्जी हो। जी हां, सियोल में रहने वाली...
बॉलीवुड तड़का टीम. आज के समय में अक्सर लोगों को एलर्जी की समस्या देखने को मिलती है। किसी को दाल, किसी को बैंगन तो किसी को दही जैसी फूड आइटम से एलर्जी होती है, लेकिन क्या आप सोच सकते हैं कि किसी शख्स को 37 से अधिक खाने की चीजों से एलर्जी हो। जी हां, सियोल में रहने वाली एक 21 वर्षीय लड़की को 37 फूड आइटम से एलर्जी है, जिसने खुद को लेकर यह खुलासा कर लोगों को चौका दिया है।
सियोल की जोआन फैन नामक लड़की ने टिकटॉक और इंस्टाग्राम के जरिए अपनी एलर्जी की समस्या के बारे में खुलासा किया। वीडियो शेयर कर लड़की ने मजाकिया अंदाज में कैप्शन लिखा, ‘मेरा पास मरने के 37 नए तरीके हैं।'
वीडियो में जोआन ने खुलासा किया कि, 'नट्स और सी फूड एलर्जी पैदा करने वाली वस्तुओं में से हैं।' उन्होंने आगे कहा, 'मैं सिर्फ 37 एलर्जी कहती हूं क्योंकि यह मेरा पसंदीदा नंबर है, लेकिन वास्तविकता यह है कि यह बहुत अधिक है।'
जोआन ने कहा, कुछ फलों से मुझे नहीं लगता था कि मुझे एलर्जी है, जैसे कि अंगूर खाने से पिछले हिस्से पर रिएक्शन दिखाई दी।
उन्होंने कहा, 'मैंने अपनी स्थिति के बारे में बताने के लिए अपने बैक टेस्ट वीडियो में मजाक में कहा था कि मेरे पास मरने के नए तरीके हैं. हालांकि वह वास्तव में अपनी एलर्जी के बारे में टेंशन नहीं लेतीं।'
जोआन ने ये भी बताया कि कुछ भी खाने के 10 मिनट बाद ही उन्हें एलर्जी रिएक्शन शुरू हो जाता है। उनके इस खुलासे के बाद लोग काफी हैरान हैं और उन्हें लेकर काफी चिंता जता रहे हैं।