Edited By Mehak, Updated: 03 May, 2025 01:11 PM

हॉलीवुड के पूर्व प्रोड्यूसर हार्वे वीनस्टीन के खिलाफ चल रहे यौन शोषण के मामले में एक बार फिर सुनवाई शुरू हो गई है। इस बार कोर्ट में सबसे पहले गवाही देने पहुंचीं पीड़िता मिरियम हेली (मिमी हेली), जिन्होंने भावुक होकर कहा- 'उसने मुझ पर हमला किया, मैंने...
बाॅलीवुड तड़का : हॉलीवुड के पूर्व प्रोड्यूसर हार्वे वीनस्टीन के खिलाफ चल रहे यौन शोषण के मामले में एक बार फिर सुनवाई शुरू हो गई है। इस बार कोर्ट में सबसे पहले गवाही देने पहुंचीं पीड़िता मिरियम हेली (मिमी हेली), जिन्होंने भावुक होकर कहा- 'उसने मुझ पर हमला किया, मैंने नहीं।' 48 वर्षीय मिमी हेली ने बताया कि वीनस्टीन ने करीब 20 साल पहले, जुलाई 2006 में, न्यूयॉर्क में अपने अपार्टमेंट पर उनके साथ जबरदस्ती की थी। उस वक्त वह एक टीवी शो ‘प्रोजेक्ट रनवे’ में प्रोडक्शन असिस्टेंट के तौर पर काम कर रही थीं।
कोर्ट में भावुक हुईं हेली
न्यूयॉर्क की अदालत में चल रही इस सुनवाई के चौथे दिन मिमी हेली ने गवाही दी। जब वीनस्टीन की वकील जेनिफर बोनजीन ने उनसे तीखे सवाल किए, तो हेली की आंखें भर आईं। वकील ने पूछा कि क्या यह सब उनकी सहमति से हुआ था। इस पर हेली ने गुस्से और रोते हुए जवाब दिया, 'यह मेरी सच्चाई है। उसने मेरे साथ ऐसा किया।' उनकी भावनात्मक स्थिति को देखते हुए जज कर्टिस फार्बर ने थोड़ी देर के लिए सुनवाई रोक दी और जूरी को ब्रेक के लिए भेज दिया।

जज हुए नाराज़
गवाही के दौरान वकील और हेली के बीच बहस काफी तीखी हो गई। दोनों की भाषा और व्यवहार से नाराज होकर जज फार्बर ने पहले मेज पर मुक्का मारा और फिर कोर्टरूम में हथौड़ा बजाकर चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि 13 साल में यह पहली बार है जब उन्हें कोर्ट में इस तरह दखल देना पड़ा।
क्या हैं हेली के आरोप?
हेली ने कहा कि 2006 में हार्वे वीनस्टीन ने उन्हें मैनहट्टन स्थित अपने अपार्टमेंट में बुलाया। पहले तो बातचीत सामान्य थी, लेकिन बाद में उन्होंने हेली को जबरदस्ती बेडरूम में धकेला और यौन शोषण किया। हेली के मुताबिक, उन्होंने वीनस्टीन से लगातार मना किया, लेकिन वह नहीं रुके। उन्होंने बताया कि घटना के तुरंत बाद उन्होंने यह बात दो दोस्तों को भी बताई थी।

काम की उम्मीद थी, संबंध की नहीं
हेली ने साफ कहा कि उनका वीनस्टीन से कोई रोमांटिक या निजी संबंध नहीं था। वह सिर्फ काम की उम्मीद में उनसे संपर्क में थीं। हालांकि, वीनस्टीन के वकील ने यह सवाल उठाया कि घटना के कुछ हफ्तों बाद हेली उनसे दोबारा क्यों मिलीं। इस पर हेली ने कहा कि वो उस समय सुन्न पड़ चुकी थीं और उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि क्या करें। वकील ने यह भी बताया कि हेली ने वीनस्टीन से तीन साल तक संपर्क बनाए रखा, जिसमें उन्होंने प्रीमियर टिकट, पैसे, और ऑनलाइन शो के लिए मदद भी मांगी थी। इस पर हेली ने जवाब दिया, 'इन बातों का यह मतलब नहीं कि जो हुआ वो सही था। मैंने जो सहा, वो आज भी मेरे साथ है।'
वीनस्टीन पर क्या आरोप हैं?
73 वर्षीय हार्वे वीनस्टीन पर मिमी हेली के अलावा काजा सोकोला और जेसिका मान नाम की दो अन्य महिलाओं ने भी यौन शोषण और बलात्कार के गंभीर आरोप लगाए हैं। वीनस्टीन इन सभी आरोपों को झूठा और मनगढ़ंत बताते हैं। उनके वकील का कहना है कि यह सभी संबंध आपसी सहमति से थे और इन महिलाओं को पता था कि वीनस्टीन फिल्म इंडस्ट्री में एक बड़ा नाम थे, जो उनके करियर को आगे बढ़ा सकते थे।

अगली सुनवाई पर सबकी नजर
यह मामला हॉलीवुड में #MeToo मूवमेंट की सबसे बड़ी मिसालों में से एक माना जा रहा है। अब सबकी नजर इस बात पर टिकी है कि कोर्ट इस बार क्या फैसला सुनाता है।