बिग बॉस 19 में तनाव बढ़ा: नेहल ने भड़काई फरहाना, सलमान ने लगाई क्लास

Edited By Rahul Rana, Updated: 12 Oct, 2025 06:27 PM

tension rises in bigg boss 19 neha provokes farhana salman reprimands her

बिग बॉस 19 के घर में इस हफ्ते माहौल काफी तनावपूर्ण हो गया है। घरवालों के बीच बातचीत और बहस तेज हो गई है, खासकर तब जब नेहल गोयल ने बसीर अली को लेकर फरहाना खान को भड़काने की कोशिश की। नेहल ने फरहाना से कहा, "बसीर से दूर रहो, वो तेरी जिंदगी खराब कर...

बॉलीवुड तड़का: बिग बॉस 19 के घर में इस हफ्ते माहौल काफी तनावपूर्ण हो गया है। घरवालों के बीच बातचीत और बहस तेज हो गई है, खासकर तब जब नेहल गोयल ने बसीर अली को लेकर फरहाना खान को भड़काने की कोशिश की। नेहल ने फरहाना से कहा, "बसीर से दूर रहो, वो तेरी जिंदगी खराब कर देगा," जिससे घर में खलबली मच गई।

सलमान खान ने लगाई नेहल को फटकार, माहौल हुआ और भी गंभीर
नेहल की इस टिप्पणी पर बिग बॉस के मेजबान सलमान खान ने भी नाराजगी जताई और नेहल को फटकार लगाई। सुपरस्टार का गुस्सा देख नेहल भावुक हो उठीं और आंसू बहाने लगीं। सलमान की यह प्रतिक्रिया पूरे घर में चर्चा का विषय बनी, जिससे घर के अंदर का तनाव और बढ़ गया।

नेहल और बसीर की दोस्ती में दरार, घरवालों ने दूरी बनाई
इस घटना के बाद नेहल और बसीर के बीच अनबन साफ नजर आने लगी, जो पहले अच्छे दोस्त माने जाते थे। बाकी कंटेस्टेंट्स ने भी नेहल से दूरी बनानी शुरू कर दी है। घर के सदस्य अब एक-दूसरे पर सवाल उठाने लगे हैं और बातचीत में तीव्रता आ गई है।

सोशल मीडिया पर दर्शकों की प्रतिक्रियाएं और घर के अंदर बढ़ती लड़ाई
बिग बॉस के दर्शक सोशल मीडिया पर इस विवाद पर सक्रिय हैं और अपनी राय व्यक्त कर रहे हैं। घर के अंदर इस झड़प ने माहौल को और भी तनावपूर्ण बना दिया है। जैसे-जैसे शो आगे बढ़ रहा है, प्रतियोगियों के बीच लड़ाइयां और तकरार देखने को मिल रही हैं।

पिछले विवाद भी बनाए माहौल गंभीर
यह पहली बार नहीं जब बिग बॉस 19 में तनाव बढ़ा हो। इससे पहले भी तान्या मित्तल ने वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट मालती के फीडबैक को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की थी, जिसमें उन्होंने तान्या के परिवार का जिक्र किया था। यह घटनाएं घर के माहौल को और जटिल बनाती रही हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!