तीसरी बार मां बनने वाली हैं माॅडल Karlie Kloss, लेटेस्ट तस्वीरों में फ्लाॅन्ट किया बेबी बंप
Edited By Smita Sharma, Updated: 18 Mar, 2025 04:15 PM

अमेरिकन माॅडल Karlie Kloss तीसरी बार मां बनने वाली हैं।32 की सुपरमॉडल ने सोमवार को इस खुशखबरी को फैंस के साथ शेयर किया। उन्होंने इंस्टा पर प्यारे से फोटोशूट की तस्वीरें शेयर की जिसमें वह बेबी बंप फ्लाॅन्ट कर रही हैं। पहली तस्वीर में वह अपने बेटे के...
लंदन: अमेरिकन माॅडल Karlie Kloss तीसरी बार मां बनने वाली हैं।32 की सुपरमॉडल ने सोमवार को इस खुशखबरी को फैंस के साथ शेयर किया। उन्होंने इंस्टा पर प्यारे से फोटोशूट की तस्वीरें शेयर की जिसमें वह बेबी बंप फ्लाॅन्ट कर रही हैं। पहली तस्वीर में वह अपने बेटे के साथ पोज दे रही हैं। वहीं एक तस्वीर में वह अपना बेबी बंप फ्लाॅन्ट कर रही हैं।
तीसरी तस्वीर में Karlie Kloss ब्लैक हग्गिंग ड्रेस में बेबी बंप दिखा रही हैं। आखिरी तस्वीर में हसीना के दोनों बेटे मस्ती करते नजर आ रहे हैं।
बता दें कि क्लॉस और कुशनेर ने जून 2012 में एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया था।करीब छह साल तक साथ रहने के बाद कपल ने जुलाई 2018 में अपनी सगाई की घोषणा थी। उन्होंने अक्टूबर 2018 में अपस्टेट न्यूयॉर्क में शादी रचाई थी, और फिर जुलाई 2019 में कपल ने एक बार फिर शादी रचाई। कपल ने 2021 और 2023 में अपने बेटों लेवी और एलियाह का स्वागत किया।