तलाक के बाद बढ़ी नजदीकिया: करिश्मा और बच्चों को पुर्तगाली नागरिकता दिलवा रहे थे संजय कपूर,वॉट्सऐप चैट्स से खुलासा

Edited By Smita Sharma, Updated: 11 Sep, 2025 10:13 AM

sunjay kapur was helping karisma kapoor and kids get portuguese citizenship

0,000 करोड़ की दौलत, हाई-प्रोफाइल परिवार और एक संदिग्ध वसीयत ये कहानी वैसे तो फिल्मा लग रही है लेकिन असल जिंदगी में सोना कोम्स्टार के पूर्व चेयरमैन, संजय कपूर की लाइफ की है जिनके निधन के बाद से  जबरदस्त कानूनी जंग छिड़ गई है। अब इसमें करिश्मा कपूर...

मुंबई: 30,000 करोड़ की दौलत, हाई-प्रोफाइल परिवार और एक संदिग्ध वसीयत ये कहानी वैसे तो फिल्मा लग रही है लेकिन असल जिंदगी में सोना कोम्स्टार के पूर्व चेयरमैन, संजय कपूर की लाइफ की है जिनके निधन के बाद से  जबरदस्त कानूनी जंग छिड़ गई है। अब इसमें करिश्मा कपूर के वॉट्सऐप चैट्स ने पूरे मामले को और भी दिलचस्प बना दिया है।

PunjabKesari

 

दरअसल, संजय कपूर मौत के बाद सबसे बड़ा सवाल खड़ा हुआ कि आखिर उनकी 30,000 करोड़ रुपये की संपत्ति का वारिस कौन होगा।कुछ महीनों बाद  करिश्मा कपूर के बच्चे, समायरा और कियान, ने कोर्ट में दावा किया कि संजय की तीसरी पत्नी प्रिया सचदेव ने वसीयत में गड़बड़ी कर संपत्ति पर कब्जा करने की कोशिश की।

PunjabKesari

 

समायरा और कियान ने याचिका के साथ कुछ वॉट्सऐप चैट्स और दस्तावेज भी जमा करवाए, जो इस ओर इशारा करते हैं कि करिश्मा और संजय के बीच निजी तौर पर बातचीत होती थी और दोनों पहले से कहीं ज्यादा गहरे संबंध थे।

PunjabKesari

पुर्तगाली नागरिकता दिलवा रहे थे संजय कपूर

संजय कपूर दोनों बच्चों और करिश्मा को पुर्तगाली नागरिकता दिलवाने की कोशिश कर रहे थे। उन्होंने विदेशी नागरिकता हासिल करने की प्रोसेस भी शुरू कर दी थी जिसका हिंट इन दस्तावेजों से मिलता है।

PunjabKesari

एक वॉट्सऐप चैट में संजय ने करिश्मा से कहा था कि उन्हें पुर्तगाल की नागरिकता पाने के लिए भारत की नागरिकता छोड़नी होगी क्योंकि भारत में दोहरी नागरिकता की परमिशन नहीं है। अब कोर्ट संजय कपूर की संपत्ति और वसीयत पर हो रहे विवाद को देखते हुए उनकी करिश्मा संग वॉट्सऐप चैट्स और अन्य दस्तावेजों की बारीकी से जांच करेगी। अब सवाल यह है कि क्या ये चैट्स वसीयत की सच्चाई पर असर डालेंगे?


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!