सलमान खान की डांट से भावुक हुए मृदुल तिवारी, बोले – 'झगड़ा करना मेरी फितरत नहीं'"

Edited By Rahul Rana, Updated: 04 Oct, 2025 10:40 AM

salman khan s scolding made mridul tiwari emotional saying it s not in my nature

'बिग बॉस' सीजन के लेटेस्ट 'वीकेंड का वार' एपिसोड में सलमान खान का गुस्सा कंटेस्टेंट्स पर जमकर फूटा। इस बार निशाने पर रहे यूट्यूबर मृदुल तिवारी, गायक अमाल मलिक और अभिनेत्री कुनिका सदानंद। एपिसोड के दौरान सलमान खान ने मृदुल के गेम और उनके व्यवहार पर...

बॉलीवुड डेस्क:  'बिग बॉस' सीजन के लेटेस्ट 'वीकेंड का वार' एपिसोड में सलमान खान का गुस्सा कंटेस्टेंट्स पर जमकर फूटा। इस बार निशाने पर रहे यूट्यूबर मृदुल तिवारी, गायक अमाल मलिक और अभिनेत्री कुनिका सदानंद। एपिसोड के दौरान सलमान खान ने मृदुल के गेम और उनके व्यवहार पर कड़े सवाल उठाए, जिसके बाद मृदुल मंच पर ही भावुक हो उठे और फूट-फूटकर रोने लगे।

सलमान की डांट से मृदुल हुए इमोशनल
'वीकेंड का वार' के लेटेस्ट प्रोमो में सलमान खान ने मृदुल तिवारी से पूछा कि क्या उन्हें यह खेल समझ में आ रहा है या नहीं। सलमान ने साफ कहा कि मृदुल का अब तक कोई ठोस ओपिनियन नजर नहीं आया है और वह शो में लगभग "गुमनाम" नजर आ रहे हैं। सलमान बोले: "मैं आज आपको बेडरूम में भेजने वाला था, क्योंकि अभी तक आप दिख ही नहीं रहे।" इस पर मृदुल ने हाथ जोड़कर कहा: "भाई जी, मैं आज तक किसी से नहीं लड़ा।" मृदुल के जवाब पर सलमान ने उन्हें समझाया कि लड़ाई-झगड़ा ही बिग बॉस में नजर आने का तरीका नहीं है। उन्होंने कहा: "हम यह नहीं कहते कि आप लड़ो, लेकिन आपकी एक ओपिनियन तो होनी चाहिए।" इस इमोशनल मोमेंट ने घर के बाकी सदस्यों को भी सोचने पर मजबूर कर दिया।

अमाल मलिक और नेहल को भी सुनाई खरी-खोटी
मृदुल के बाद सलमान ने अमाल मलिक और नेहल को भी लपेटे में लिया। अमाल पर गाली-गलौच करने और बेवजह आक्रामक व्यवहार का आरोप लगा। वहीं नेहल से सलमान ने तान्या को लेकर उनके ‘ऑब्सेसिव’ एटिट्यूड पर सवाल किया। "नेहल, आप हर समय सिर्फ तान्या की ही बातें कर रहे हैं। ये क्या ऑब्सेशन है? आपको उनकी पर्सनल लाइफ से इतनी परेशानी क्यों है?" सलमान की इस कड़ी फटकार से नेहल और अमाल दोनों झिझकते नजर आए।

अन्य कंटेस्टेंट्स पर भी नाराज़गी
सलमान खान ने केवल मृदुल, अमाल और नेहल तक ही खुद को सीमित नहीं रखा। उन्होंने जीशान कादरी, अभिषेक, और अशनूर पर भी नाराजगी जताई। सलमान ने घर के माहौल को लेकर सवाल उठाए और कहा कि घरवाले अब मनोरंजन के नाम पर हदें पार करने लगे हैं।

एल्विश यादव की स्पेशल एंट्री
इस एपिसोड में यूट्यूबर और 'बिग बॉस ओटीटी' विनर एल्विश यादव भी गेस्ट के तौर पर नजर आएंगे। एल्विश, सलमान खान के साथ मंच शेयर करते दिखाई देंगे। दोनों के बीच बातचीत दर्शकों के लिए खास आकर्षण होगी।

क्या बदल जाएगा मृदुल का गेम?
सलमान की फटकार के बाद मृदुल तिवारी का गेम किस दिशा में जाता है, यह देखना दिलचस्प होगा। क्या वह अब घर में एक्टिव होकर अपने विचार रखेंगे या फिर शो से बाहर का रास्ता पकड़ेंगे – यह आने वाले एपिसोड्स में साफ होगा।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!