रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला: तलाक के कगार से वापस आकर अब देते हैं कपल गोल्स

Edited By Rahul Rana, Updated: 27 Sep, 2025 04:10 PM

rubina dilaik abhinav shukla back from brink of divorce now give couple goals

टीवी इंडस्ट्री का चर्चित जोड़ा रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला कभी अपने रिश्ते के टूटने की कगार पर पहुंच गए थे। शादी के बाद दोनों के बीच आए मतभेदों ने उनके रिश्ते को खतरे में डाल दिया था, लेकिन समय के साथ वे अपने मतभेदों को समझते हुए फिर से साथ आए और...

बॉलीवुड डेस्क: टीवी इंडस्ट्री का चर्चित जोड़ा रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला कभी अपने रिश्ते के टूटने की कगार पर पहुंच गए थे। शादी के बाद दोनों के बीच आए मतभेदों ने उनके रिश्ते को खतरे में डाल दिया था, लेकिन समय के साथ वे अपने मतभेदों को समझते हुए फिर से साथ आए और आज खुशहाल जिंदगी बिता रहे हैं।

रिश्ते की शुरुआत और झगड़े
रुबीना और अभिनव की शादी को टीवी इंडस्ट्री में बेहद पसंद किया गया। दोनों एक-दूसरे के लिए गहरा प्यार रखते थे, लेकिन शादी के बाद अलग-अलग पर्सनैलिटी और सोच की वजह से बीच-बीच में काफी विवाद भी होते रहे। अभिनव ने एक हालिया इंटरव्यू में बताया कि उनकी और रुबीना की सोच अक्सर मेल नहीं खाती थी, जिससे कई बार झगड़े होते थे और दोनों कुछ दिनों तक एक-दूसरे से बात नहीं करते थे। अभिनव ने कहा, “मेरी सोच अलग है, रुबीना की अलग। पहले हम इस वजह से कई दिन चुप रहते थे, लेकिन अब हम समझ गए हैं कि हर समस्या का समाधान होता है। अब हम तुरंत बैठकर बातें सुलझा लेते हैं।”

तलाक की अफवाहों के बीच प्रेग्नेंसी ने बदल दी कहानी
कुछ समय पहले ये खबरें आई थीं कि दोनों अलग होने वाले हैं। लेकिन उनके बीच आई एक खुशखबरी ने सब कुछ बदल दिया। रुबीना की प्रेग्नेंसी ने दोनों के रिश्ते में फिर से मिठास घोल दी। दोनों ने मिलकर इस चुनौती को स्वीकार किया और अपने रिश्ते को मजबूत बनाया।

बेटियों ने दी नई खुशी
रुबीना और अभिनव की दो बेटियां हैं, जिन्हें वे अपनी जिंदगी की सबसे बड़ी खुशियां मानते हैं। अभिनव ने कहा कि बेटियों के आने से उनके रिश्ते में सुधार हुआ है और छोटी-छोटी बातों को लेकर झगड़े अब खत्म हो गए हैं। बिग बॉस के समय तक उन्हें नहीं पता था कि उनका रिश्ता किस दिशा में जाएगा, लेकिन वे हमेशा एक-दूसरे के साथ खड़े रहने के लिए प्रतिबद्ध रहे।

आज का रिश्ता और कपल गोल्स
आज रुबीना और अभिनव अपने रिश्ते को मजबूत बनाए हुए हैं। दोनों ने समय के साथ न केवल एक-दूसरे की सोच को समझा है, बल्कि अपने व्यक्तिगत मतभेदों को भी स्वीकार कर शांति से जीवन बिताने का फैसला किया है। उनकी कहानी आज उन कपल्स के लिए प्रेरणा बन चुकी है, जो रिश्तों में उतार-चढ़ाव का सामना कर रहे हैं।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!