दोस्त का हाथ थाम डिनर डेट पर निकलीं रीटा ओरा, शियर ब्लैक कट-आउट ड्रेस ढाया कहर

Edited By Smita Sharma, Updated: 05 Apr, 2025 04:22 PM

rita ora sheer black cut out dress as she steps out for dinner with friends

रीटा ओरा ने शुक्रवार को नॉटिंग हिल स्थित डोरियन रेस्टोरेंट में स्पाॅट किया गया। हसीना अपने दोस्तों के साथ डिनर डेट पर गई थी। इस खास आउटिंग के लिए हसीना ने बोल्ड और ग्लैमरस अंदाज़ चुना।

लंदन: रीटा ओरा ने शुक्रवार को नॉटिंग हिल स्थित डोरियन रेस्टोरेंट में स्पाॅट किया गया। हसीना अपने दोस्तों के साथ डिनर डेट पर गई थी। इस खास आउटिंग के लिए हसीना ने बोल्ड और ग्लैमरस अंदाज़ चुना।

PunjabKesari

34 वर्षीय सिंगर ने एक शियर ब्लैक ड्रेस पहनी थी जिसमें कट-आउट डिटेलिंग थी और यह ड्रेस उनकी शानदार फिटनेस को पूरी तरह से हाइलाइट कर रही थी।

PunjabKesari

इस ट्रांसपेरेंट आउटफिट के नीचे से उनका ब्लैक अंडरवियर और व्हाइट बैंडो टॉप साफ नज़र आ रहा था। रीटा ने पूरे काॅन्फिडेंस  के साथ वॉक किया। इस लुक से उन्होंने एक बार फिर साबित कर दिया कि वह फैशन की क्वीन हैं।

PunjabKesari

रीटा ओरा ने अपने स्टाइलिश आउटफिट को ब्लैक बूट्स के साथ पेयर किया। फैंस रीटा के इस लुक को काफी पसंद कर रहे हैं। 

PunjabKesari

 

 

 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Sunrisers Hyderabad

Gujarat Titans

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!