दोस्त का हाथ थाम डिनर डेट पर निकलीं रीटा ओरा, शियर ब्लैक कट-आउट ड्रेस ढाया कहर
Edited By Smita Sharma, Updated: 05 Apr, 2025 04:22 PM

रीटा ओरा ने शुक्रवार को नॉटिंग हिल स्थित डोरियन रेस्टोरेंट में स्पाॅट किया गया। हसीना अपने दोस्तों के साथ डिनर डेट पर गई थी। इस खास आउटिंग के लिए हसीना ने बोल्ड और ग्लैमरस अंदाज़ चुना।
लंदन: रीटा ओरा ने शुक्रवार को नॉटिंग हिल स्थित डोरियन रेस्टोरेंट में स्पाॅट किया गया। हसीना अपने दोस्तों के साथ डिनर डेट पर गई थी। इस खास आउटिंग के लिए हसीना ने बोल्ड और ग्लैमरस अंदाज़ चुना।
34 वर्षीय सिंगर ने एक शियर ब्लैक ड्रेस पहनी थी जिसमें कट-आउट डिटेलिंग थी और यह ड्रेस उनकी शानदार फिटनेस को पूरी तरह से हाइलाइट कर रही थी।

इस ट्रांसपेरेंट आउटफिट के नीचे से उनका ब्लैक अंडरवियर और व्हाइट बैंडो टॉप साफ नज़र आ रहा था। रीटा ने पूरे काॅन्फिडेंस के साथ वॉक किया। इस लुक से उन्होंने एक बार फिर साबित कर दिया कि वह फैशन की क्वीन हैं।

रीटा ओरा ने अपने स्टाइलिश आउटफिट को ब्लैक बूट्स के साथ पेयर किया। फैंस रीटा के इस लुक को काफी पसंद कर रहे हैं।
