जूलरी और सनग्लास...रिहाना ने यूं दिया था बच्चे को जन्म, पाॅप सिंगर ने दिखाईं डिलीवरी रूम की झलकियां

Edited By Smita Sharma, Updated: 11 Mar, 2025 12:10 PM

rihanna shares unseen delivery room photos with her two kids

हॉलीवुड सिंगर रिहाना अपने लुक्स के लिए जानी जाती हैं। रेड कार्पेट से लेकर आउटिंग तक रिहाना का हर लुक देखने लायक होता है। यहां तक की डिलवरी रूम में भी रिहाना ने फैशन के साथ कोई कंप्रोमाइज नहीं किया। जी हां, डिलवरी रूम में भी वह लग्जरी लाइफ में नजर आ...

लंदन:  हॉलीवुड सिंगर रिहाना अपने लुक्स के लिए जानी जाती हैं। रेड कार्पेट से लेकर आउटिंग तक रिहाना का हर लुक देखने लायक होता है। यहां तक की डिलवरी रूम में भी रिहाना ने फैशन के साथ कोई कंप्रोमाइज नहीं किया। जी हां, डिलवरी रूम में भी वह लग्जरी लाइफ में नजर आ रही हैं। दरअसल, रिहाना ने अपनी डिलीवरी रूम की तस्वीरें शेयर की हैं।

PunjabKesari

इन तस्वीरों में रिहाना अपने दोनों बेटों के साथ नजर आ रही हैं। रिहाना इन तस्वीरों में डिलीवरी रूम में बेटों के साथ जूलरी और सनग्लास में नजर आ रही हैं। तस्वीरों में वहअपने दोनों बेटों को उन्होंने सीने से लगा रखा है। रिहाना ने कैप्शन में लिखा है, 'एक महिला के तौर पर मैंने अब तक जो सबसे पावरफुल काम किया है, मेरे छोटे-छोटे चमत्कार! RZA और रायट रोज़। और हां मैंने मोतियों और धूप के चश्मे में बच्चे को जन्म दिया, मत पूछिए, बहुत कुछ हो रहा था।' 

 

इस तस्वीर पर लोगों ने लिखा- केवल आप ही इस तरह से अपने बच्चे को जन्म दे सकती हैं। एक और ने कहा- आपने तो डरा दिया हमें। एक और ने कहा- हर किसी को लग रहा है कि आपने फिर से बच्चे को जन्म दिया है।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by badgalriri (@badgalriri)

बता दें कि  रिहाना ने अपने और बॉयफ्रेंड के पहले बच्चे को साल 2022 मई में जन्म दिया थ। इसके बाद अगस्त 2023 में उन्होंने अपने दूसरे बेटे को जन्म दिया था। रिहाना एक अमीर हॉलीवुड पॉप सिंगर हैं। बारबाडोस की रहने वाली रिहाना का पूरा नाम रॉबिन रिहाना फेंटी है। फोर्ब्स के मुताबिक, रिहाना की नेट वर्थ 1.7 मिलियन डॉलर है

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!