कनाडा के टोरंटो में बाढ़ जैसे हालात, रैपर ड्रेक के 800 करोड़ के घर में घुसा पानी

Edited By Parminder Kaur, Updated: 18 Jul, 2024 01:18 PM

rapper drake homes was flooded during toronto rainfall

कनाडा के टोरंटो में जबरदस्त बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं। शहर में बिजली ठप्प हो गई और लोग घरों के अंदर फंसे हुए हैं। लोगों के घरों के अंदर पानी घुस गया है। फेमस इंटरनैशनल रैपर ड्रेक के करीब 800 करोड़ का लैविश मैनशन भी इससे बचा नहीं है।...

मुंबई. कनाडा के टोरंटो में जबरदस्त बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं। शहर में बिजली ठप्प हो गई और लोग घरों के अंदर फंसे हुए हैं। लोगों के घरों के अंदर पानी घुस गया है। फेमस इंटरनैशनल रैपर ड्रेक के करीब 800 करोड़ का लैविश मैनशन भी इससे बचा नहीं है। वीडियो में घर के अंदर बाढ़ का नजारा साफ देखा जा सकता है। 

PunjabKesari
वीडियो में हम देखा जा सकता है कि घर के अंदर बाढ़ वाला मिट्टी से सना हुआ पानी चारों तरफ फैला हुआ है। हालांकि, कोई शख्स है जो इस पानी को बाहर निकालने की लगातार कोशिश भी करता दिख रहा है लेकिन कोई खास फायदा इससे नजर नहीं आ रहा। वीडियो के कैप्शन में ड्रेक ने लिखा है, 'बेहतर होता ये एस्प्रेसो मार्टीनी होता!

बता दें ड्रेक ने यह घर साल 2018 में खरीदा था और ये टोरंटो के पॉश इलाके 'मिलियनेयर रो' में है, जिसे करोड़पतियों की लेन कहा जाता है। रैपर ने इस घर को खरीदने के बाद रेनोवेशन में भी काफी खर्चा किया था। उन्होंने अपने इस घर का नाम 'द एम्बेसी' रखा था। रिपोर्ट्स के अनुसार, ड्रेक के इस लैविश घर की कीमत 100 मिलियन डॉलर (800 करोड़ रुपये) से भी ज्यादा है।
PunjabKesari

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!