Salman Khan संग ‘येंतम्मा’ में डांस करने पर Ram Charan ने जाहिर की खुशी, कहा- ‘सपना पूरा हो गया’

Edited By kahkasha, Updated: 08 Apr, 2023 11:33 AM

ram charan expressed happiness on dancing with salman khan in yentamma

रामचरण ने येंतम्मा के बीटीएस वीडियो में सलमान खान संग डांस करने अपनी फीलिंग्स शेयर की है।

नई दिल्ली। सलमान खान की मोस्ट अवेटिड फिल्म किसी का भाई किसी की जान जल्द ही सिनेमाघरो में रिलीज होने वाली है। फिल्म को लेकर दर्शकों का क्रेज भी देखने को मिल रहा है। फिल्म के कई गाने रिलीज हो चुके हैं, जिनमें हाल ही में रिलीज हुआ गाना 'येंतम्मा' को लोग काफी पसंद कर रहे हैँ। इस गाने में सुपरस्टार राम चरण सलमान खान के साथ थिरकते नजर आएं है। जिसके बाद उन्होंने अपनी खुशी जाहिर की है। 

 

रामचरण ने सलमान संग डांस करने पर कही ये बात
रामचरण ने येंतम्मा के बीटीएस वीडियो में सलमान खान संग डांस करने अपनी फीलिंग्स शेयर की है। उन्होंने इस अपना सपना पूरा होने जैसा बताते हुए कहा है कि- "यह गाना एक ब्लास्ट है, यह सबसे अच्छे गानों में से एक है। आप लोग गाने का जश्न मना रहे हैं। एक छोटे बच्चे का सपना सच हो गया। इस गाने को करने में मजा आया। बहुत बहुत धन्यवाद सलमान भाई। लव यू सो मच।"

PunjabKesari

बता दें कि, ये गाना पायल देव ने कंपोज किया है। इसे रफ्तार, विशाल ददलानी और पायल देव ने गाया है। सॉन्ग के लिरिक्स शब्बीर अहमद के हैं। वहीं, गाने को जानी मास्टर ने कोरियोग्राफ किया है। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!