'सरदार का ग्रांडसन' को लेकर रकुलप्रीत का खुलासा, कहा- फिल्म मेरे परिवार की कहानी से मिलती है, पापा सेना में होने के कारण दादाजी को पाकिस्तान नहीं ले जा सके

Edited By Parminder Kaur, Updated: 18 May, 2021 10:08 AM

rakul preet singh reveals about film sardar ka grandson

एक्ट्रेस रकुलप्रीत सिंह इन दिनों फिल्म ''सरदार का ग्रांडसन'' को लेकर चर्चा में बनी हुई है। रकुलप्रीत की ये फिल्म ओटीटी पर रिलीज होने के लिए तैयार है। फिल्म ''सरदार का ग्रांडसन'' एक दादी और उसके पोते की कहानी है लेकिन फिल्म की असली कहानी पोते की...

मुंबई. एक्ट्रेस रकुलप्रीत सिंह इन दिनों फिल्म 'सरदार का ग्रांडसन' को लेकर चर्चा में बनी हुई है। रकुलप्रीत की ये फिल्म ओटीटी पर रिलीज होने के लिए तैयार है। फिल्म 'सरदार का ग्रांडसन' एक दादी और उसके पोते की कहानी है लेकिन फिल्म की असली कहानी पोते की प्रेमिका राधा के चारों तरफ घूमती है। फिल्म में राधा का किरदार रकुलप्रीत ने किया है। हाल ही में एक इंटरव्यू में रकुलप्रीत ने फिल्म को लेकर बात की है।

PunjabKesari
रकुलप्रीत ने कहा- फिल्म 'सरदार का ग्रांडसन' की कहानी जब मैंने पहली बार सुनी तो मुझे यूं लगा कि ये तो मेरे ही परिवार की कहानी है। मेरे बाबा और मेरे नाना दोनों के परिवार पाकिस्तान छोड़कर आए थे और उनको अपनी गली, मोहल्ला देखने का जितना जी कचोटता रहा, उसे मैं समझ सकती हूं।'

PunjabKesari
रकुलप्रीत ने आगे कहा- 'इस कहानी की भावनाएं बिल्कुल मेरे परिवार जैसी ही हैं। हमारे पापा मम्मी से पहले वाली पीढ़ी ने पाकिस्तान को बहुत मिस किया। हम भी चाहते थे कि किसी तरह उन्हें एक बार वहां की सैर करा दें। लेकिन पापा सेना में रहे हैं तो उनको पाकिस्तान का वीजा मिलना वैसे ही मुश्किल था।' 

PunjabKesari
बता दें 'सरदार का ग्रांडसन' की कहानी फिल्म में टाइटल रोल कर रहीं नीना गुप्ता की है। हिंदी सिनेमा में कहानियां में हो रहे बदलाव से रकुलप्रीत खुश है। इस फिल्म में रकुलप्रीत के साथ एक्टर अर्जुन कपूर हैं। रकुल अर्जुन को मस्तमौला इंसान मानती है और एक्टर अजय देवगन को देखकर उन्होंने बहुत कुछ सीखा है। रकुल अजय देवगन के साथ फिल्म मेडे और थैंक गॉड में नजर आएंगी। 

PunjabKesari

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!