'जिहादी, हिंदू-मुस्लिम की कहानी' नहीं...राधिका यादव संग रिश्ते पर एक्टर ईनाम उल हक का बयान, बोले- 'सिर्फ प्रोफेशनल रिलेशन'

Edited By Smita Sharma, Updated: 12 Jul, 2025 10:32 AM

radhika yadav murder actor inam ul haq reacts on relation with tennis player

टेनिस प्लेयर राधिका यादव की हत्या के बाद  उनके साथ म्यूजिक वीडियो में काम करने वाले एक्टर इनाम उल हक को काफी ट्रोल किया जा रहा है। राधिका के मर्डर को हिंदू-मुस्लिम का एंगल देते हुए  सोशल मीडिया यूजर्स एक्टर पर विवादित कमेंट्स कर रहे हैं। इस बीच इनाम...

मुंबई: टेनिस प्लेयर राधिका यादव की हत्या के बाद  उनके साथ म्यूजिक वीडियो में काम करने वाले एक्टर इनाम उल हक को काफी ट्रोल किया जा रहा है। राधिका के मर्डर को हिंदू-मुस्लिम का एंगल देते हुए  सोशल मीडिया यूजर्स एक्टर पर विवादित कमेंट्स कर रहे हैं। इस बीच इनाम उल हक ने राधिका यादव के साथ अपने रिश्ते का असल सच बताया। इसके साथ ही बताया कि उनके पिता को उस म्यूजिक वीडियो से कोई दिक्कत नहीं थी। 

PunjabKesari

एक न्यूज चेनल को दिए इंटरव्यू में इनाम उल हक ने कहा- 'राधिका की मां हमारे साथ सेट पर थी, पिता को भी अच्छा लगा था।राधिका से मेरा कनेक्शन सिर्फ प्रोफेशनल है, कोई दोस्ती या बॉयफ्रेंड नहीं। मेरी टीम शूट करने दिल्ली आई थी, मेरी टीम के एक मेंबर ने मुझे आकर बोला कि राधिका को एक्टिंग करनी है फिर मैंने कहा कि में बाद में बताऊंगा।'

PunjabKesari

इनाम उल हक ने आगे बताया- 'राधिका को मैंने बोला कि हम एक म्यूजिक वीडियो शूट कर रहे हैं। राधिका को पहले डायरेक्टर ने रिजेक्ट कर दिया था, कम उम्र का हवाला देकर। वो एक्टर जीशान के साथ उम्र मैच नहीं हो रही थी।पहले शूट एक्टर जीशान अहमद के साथ था लेकिन बाद में जीशान अहमद ने मना कर दिया था फिर उन्होंने मुझे बोलै की इनाम आप शूट कर लो। मेरी ऐज राधिका से मैच कर रही थी तो मेरे साथ शूट की तैयारी हुई। मेरी कभी उनके माता पिता से कोई बात नहीं हुई।'

PunjabKesari

अपनी बात जारी रखते हुए उन्होंने कहा- 'नोएडा में शूट था तो राधिका की मां सेट पर भी आई थीं।जब राधिका के साथ ये सब हो गया है तो एक ही वीडियो है जो मेरे साथ है, वो एक म्यूजिक एल्बम का हिस्सा है लोग उसी वीडियो को चलाकर कहानी बना रहे हैं कि जिहादी है और हिन्दू मुस्लिम। पुलिस ने अभी मुझसे कोई संपर्क नहीं किया है जैसे आप लोगों ने संपर्क किया है अगर पुलिस मुझसे संपर्क करती है तो मैं यही सब बताऊंगा जो भी पुलिस पूछेगी मैं उसका जवाब दूंगा। कोई कनेक्शन नहीं हर एंगल से, सिर्फ प्रोफेशनल रिलेशन था। राधिका से मैंने सिर्फ पूछा था कि आप शूट में इंट्रेस्टेड हो, तो राधिका ने कहा था की मैं अपनी दोस्त से कंसल्ट करुंगी फिर बताउंगी।'


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!